Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्यप्रदेश की सियासी हलचल और सभी छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलता रहेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में दो बाघ शावकों की मौत हो गई। दोनो की उम्र 1 साल से कम की है। मंगलवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव पनपथा और खितौली रेंज में मिला है। बाघों की मौत के बाद मौके पर पहुंची बीटीआर की टीम जांच में जुट गई है। बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत हो रही है। जनवरी से अब तक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 9 बाघों की मौत हो चुकी है।
नकुलनाथ ने भरा लोकसभा का नामांकन
लोकसभा चुनाव में मंगलवार को छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने नामांकन भरा। नामांकन भरने से पहले उन्होंने शिकारपुर के हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा की। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ, मां अलकानाथ और पत्नी प्रियानाथ भी मौजूद थीं।
भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन
भोजशाला के ASI (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) सर्वे का आज मंगलवार को पांचवां दिन है। दिल्ली और भोपाल के एएसआई के अफसरों की टीम सुबह 7 बजे भोजशाला पहुंची। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से ही भोजशाला में हर मंगलवार को हिंदू समाज के लोग पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। आज भी कई भक्तगण भोजशाला पहुंचकर पूजा अर्चना की।
खबर अपडेट की जा रही है...