Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
कार में स्टंट करने वाले युवक गिरफ्तार
कटनी पुलिस ने देशी कट्टा कारतूस के साथ दो लोगों को पकड़ा है। आरोपी कार की सनरूफ से निकल कर कट्टे से लोगों को धमकाता दिखे थे। घटनाक्रम का वीडियो समाने आने के बाद पुलिस ने गाड़ी चिह्नित कर आरोपी पीयूष सरावगी और उसके ड्राइवर 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
रीवा में हादसे के बाद पांच लोग जिंदा जले
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। शनिवार शाम 5:30 बजे चोरहटा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल शवों को ट्रक से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा विधायक के भाई ने खुदकुशी की
ग्वालियर के भितरवार से भाजपा विधायक मोहन राठौर के भाई अशोक सिंह राठौर ने सुसाइड कर ली। राकेश मोहन राठौर के चचेरे भाई थे। वह थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। गुरुवार सुबह अचानक खुद का गोली मार ली। परिजन अस्तपल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हार की वजह जानने रिव्यू कमेटी बनाएगी कांग्रेस
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार की वजह जानने पार्टी रिव्यू कमेटी बनाएगी। यह कमेटी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बनाई जाएगी। कमेटी बनाने का निर्णय CWC की बैठक में हुआ है। इस दौरान राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की भी नेताओं ने मांग की। हालांकि, राहुल ने तुरंत कुछ भी निर्णय लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके लिए समय मांगा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। दो दिन वह दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली हार और चुनाव से पहले हुए व्यापक स्तर पर दलबदल पर समीक्षा करेगी। शनिवार को दिल्ली में होने वाली वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी दिल्ली बुलाए गए हैं। लोकसभा चुनाव में मिली हार और पार्टी में हुई टूट की वजह पर विचार विमर्श किया जाएगा। बीच चुनाव में हुए दलबदल पर रिपोर्ट मांगी गई है।