Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- डिंडौरी में पुलिया से गिरी कार, 20 बाराती घायल
डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कर पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। 7 को गंभीर चोटे आईं हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि कार सवार बारात लेकर अनूपपुर जा रहे थे। - भिंड में बुजुर्ग की हत्या
भिंड जिले में 76 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परसोना में गुरुवार रात 12 बजे हुई इस हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। यहां युवक ने मोहल्ले की लड़को को भगा ले गया था, लोगों ने पोते की इस हरकत की सजा उसके बुजुर्ग दादा को मौत के रूप में दी। शुक्रवार सुबह देहात पुलिस गांव पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया। - मंदिर परिसर में मिला कटा गोवंश, नगर बंद का आह्वान
रतलाम जिले के जावरा स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार तड़के मंदिर पहुंचे पुजारी ने कटा सिर देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना से हिंदू संगठनों से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए। वारदात के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शांतिपूर्ण तरीके से नगर बंद का आह्वान किया गया है। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। - अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे से रिक्त हुई अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव प्रस्तावित है। शुक्रवार को इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामांकन के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं। - बैतूल के मुलताई पहुंचे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार 14 जून को बैतूल और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं। सीएम सुबह 10 बजे भोपाल से बैतूल जिले के मुलताई रवाना होंगे। 11 बजे वहां जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। दोपहर 1 बजे सीएम छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे। यहां बिछुआ घाट कामटा में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होंगे। 2.40 पर छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में कार्यक्रम के बाद शाम 4:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। शाम 5 बजे यहां गौ रक्षा वर्ष 2024 की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही सहकारी दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना 1443 की स्वीकृति पर चर्चा करेंगे। - प्रदेश में 18 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून
मध्य प्रदेश में मानसून 18 जून को दस्तक दे सकता है। वर्तमान में एक्टिव चार मौसम प्रणालियों से हवा के साथ नमी आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो रही है। गुरुवार को सिंगरौली में सर्वाधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इंदौर-उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में भी बारिश की संभावना है। - नीट फर्जीवाड़ा पर विरोध-प्रदर्शन
भोपाल के एमपी नगर में शुक्रवार को NEET शिक्षक संघ विरोध प्रदर्शन करेगा। NEET में विद्यार्थियों की गलत रैंकिंग व गलत रिजल्ट के विरोध स्वरूप यह प्रदर्शन दोपहर 2 से 5 तक किया जाएगा। नीट परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग की जा रही है।