Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- बिजली कार्यालय में हंगामा
जबलपुर में बिजली कंपनी के कार्यालय में बुधवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। विजयनगर उखरी स्थित विद्युत ऑफिस में बिजली बिल और स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की शिकायत लेकर आए लोगों ने नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की थी। कार्यालय में मौजूद अफसरों से गाली-गलौज की। - आदिवासी बच्चों संग थिरकते सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को डिंडौरी प्रवास पर थे। सीएम यहां आदिवासी बाल कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए। डिंडौरी में विश्व सिकल सेल डे पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए थे। - आकाशीय बिजली 4 की मौत
ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। भितरवार विकासखंड के करहिया गांव में हुई इस घटना के बाद मातम का महौल है। मुख्यमंत्री मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। - मंदिर परिसर में मिले मृत मवेशी के टुकड़े
इंदौर में आजाद नगर इलाके के मंदिर में मृत मवेशी के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच में पता चला कि मवेशी के यह टुकड़े किसी श्वान ने लाकर पटक दिया है। पुलिस ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, शांति की अपील की है। - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। बुधवार को विशेष विमान से वह जबलपुर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वागत करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से डिंडोरी जाएंगे। वहां विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9.05 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 9.55 बजे यहां उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगवानी कर सुबह 10.05 बजे उनके साथ डिंडौरी रवाना होंगे। दोपहर 1.45 बजे डिंडौरी से पुन: डुमना एयरपोर्ट आएंगे। 1.55 बजे उप राष्ट्रपति को विदाई देने के बाद नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे। - मानसून से पहले बिजली ने बढ़ाई परेशानी
मध्य प्रदेश में प्री मानसून मेंटीनेंस के नाम पर बिजली कटौती जारी है। भोपालमें बुधवार को 20 इलाको में बत्ती गुल रहेगी। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मण नगर शारदा नगर वन ट्री हिल्स अमृत पुरी गोपाल नगर निर्मल नगर एवं आसपास के इलाके में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जबकि, 9 बजे से दोपहर 1 तक विद्यानगर सुरेंद्र पैलेस नारायण नगर एवं इसके आसपास लाइट बंद रहेगी। होशंगाबाद रोड सागर रॉयल नंदन पैलेस आसपास 10 से दोपहर 12 तक बिजली गुल रहेगी।