Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्णय लिया है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, प्रदेश में सुगम यातायात के लिए हमारी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो ट्रेन, रोप-वे, केबल-कार जैसे साधनों का उपयोग किया जाएगा। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट आई है, जिस आधार पर इस प्रोजेक्ट पर काम करने का निर्णय लिया गया है। - महाकाल मंदिर में श्रद्धालु से 14 हजार की ठगी
उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालु से 14 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी सुपरवाइजर सूरज गोमे ने भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर यह रुपए लिए थे। शिकायत मिलने व जांच के बाद मंदिर प्रबंधन समिति ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर गोमे को नौकरी से हटा दिया है। - बाबा महाकाल की शरण में पूर्व मंत्री विजय शाह
भोपाल में आपस में टकराईं तीन कारें, 3 की मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 12 लोग घायल हो गए। उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट ओवरटेक के चलते हुआ है। - मध्य प्रदेश में रविवार 23 जून को MPPSC की परीक्षा है। भोपाल के 42 सेंटर में यह परीक्षा 2 पाली में होगी, जिसमें में 16 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। जबकि, मध्य प्रदेश में 1,83,000 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 110 पदों के लिए आयोजित परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर रखी है।
- भोपाल में जारी लो फ्लोर बस संचालकों की हड़ताल खत्म हो गई। आयुक्त नगर निगम व सीईओ बीसीएलएल के आश्वासन पर बस के ड्राइवर व कंडक्टर मान गए। लिहाजा, रविवार से 6 रूट पर पुन: बस चलने लगीं। कर्मचारियों का 6 माह का पीएफ बस ऑपरेटर जमा करेंगे। TR1, SR8, 208, 115, 116, 113 पर 14 जून से बसों का संचालन बंद था। भोपाल में संचालित 149 बसों में लगभग 400 ड्राइवर-कंडक्टर कार्यरत हैं।
- बीजेपी का मेगा प्लांटेशन अभियान
भारतीय जनता पार्टी रविवार को मेगा प्लांटेशन अभियान की शुरुआत कर रही हैद। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हर बूथ में कार्यक्रम पौधरोपण करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9.45 बजे प्रदेश कार्यालय के पास स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, अजय जामवाल, हितानंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।