Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- सतना में खराब सड़क को लेकर चक्काजाम
सतना जिले के पालदेव में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। चित्रकूट विधासभा क्षेत्र में आने वाले इस गांव को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने गोद लिया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे। विद्यार्थी कीचड़ भरे मार्ग से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जिससे बुधवार 24 जुलाई को छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट गया। विद्यार्थियों ने गुप्त गोदावरी मार्ग पर चक्काजाम किया। - टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह घर असम पुलिस की दबिश
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर असम पुलिस ने दबिश दी है। विधायक बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ असम में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। शाश्वत 6 माह से मामले में फरार हैं। असम पुलिस ने बुधवार सुबह ताल दरवाजा स्थित विधायक के आवास पर पहुंची है। - मंडीदीप में महिलाओं से मारपीट
मंडीदीप में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद भाजपा के पूर्व पार्षद पति और उसके भतीजे ने महिलाओं से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सामने आया है। महिलाओं से मारपीट के बाद सिसायसत शुरू हो गई है। - नागर सिंह चौहान की नाराजगी दूर
वन मंत्रालय छिनने के बाद भाजपा नेतृत्व से नाराज चल रहे नागर सिंह चौहान की नाराजगी दूर हो गई। मंगलवार देर रात सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा के साथ उनकी हंसते हुए फोटो वायरल हो रही है। तस्वीर सीएम हाउस की है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। - पहली बार ड्रोन की मदद से ब्लड की डिलेवरी
इंदौर में पहली बार ड्रोन की मदद से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ब्लड की डिलेवरी की गई। ड्रोन ने इंदौर से महू के बीच करीब 25 किमी की दूरी महज 16 मिनट में तय कर ली। जबकि, एम्बुलेंस को वहां तक पहुंचने में एक घंटे लग जाते। इससे गंभीर मरीज का तुरंत उपचार शुरू किया जा सका। - ग्वालियर-चंबल सहित 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। भोपाल में बुधवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल और इंदौर संभाग समेत MP के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर जिले के बमनोरा गांव में मंगलवार शाम धसान नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कई लोग फंस गए, एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित पहुंचाया। - मंदसौर के निराश्रित बालगृह से दो लड़कियां भागीं
मंदसौर के निराश्रित बालगृह से पिछले दिनों दो लड़कियां फरार हो गईं थीं। मंगलवार को उनका वीडियो सामने आया है। जिसमें लड़कियां बाइक से आए युवकों के साथ जाते हुए दिख रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।