Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
-
नरसिंहपुर में दलित को पिलाई पेशाब
नरसिंहपुर के चीचली थाना अंतर्गत बारहा बड़ा गांव में दलित को सटोरियों ने पेशाब पिला दी। गाडरवारा पुलिस ने 5 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक, बारहा बड़ा के दलित मोहन अहिरवार का आरोप है कि गांव के ही सटोरियों सिल्लू बुधौलिया और सूरज कसेरा ने गाली-गलौट और बंधक बनाकर पेशाब पिलाई है। मामले को लेकर पुलिस ने एससीएसटी सहित 10 धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। -
30 हजार की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार
सागर के बीना में चौकी प्रभारी पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ने एक्सीडेंट में जब्त बस को कोर्ट के आदेश के बावजूद छोड़ने के एवज में 50000 की रिश्वत मांगी थी। बीना के राम वार्ड बजरिया निवासी इशान उर्फ गोलू साहू ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। - देवास में उद्यमी सम्मेलन करेंगे सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार सुबह 11 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके बाद 11:15 बजे बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। सीएम शाम 6:15 बजे देवास में आयोजित अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन 2024 में शामिल होंगे। रात 8 बजे सीएम यहां वेटरनरी अस्पताल भवन का लोकार्पण और रसलपुर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। - भाजपा की संगठन बैठक, जुटेंगे दिग्गगज
भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में होगी। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष भी बुलाए गए हैं। इसमें नए सदस्यों को एक्टिव करने, पार्टी के कार्यक्रमों और अभियानों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। - MP में डेवलप होंगे आदर्श विधानसभा क्षेत्र
मध्य प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र डेवलप करने की योजना है। राज्य सरकार ने सभी विधायकों से कार्ययोजना मांगी है। इसमें पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। दृष्टि पत्र के लिए सभी विधायकों को प्रारूप भेजा गया है।