Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं।हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
MP में विकसित होंगे आनंद ग्राम
एमपी की मोहन सरकार आनंद ग्राम विकसित करने जा रही है। प्रदेश सरकार ने गांवों को आनंदमय बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न गांवों को ‘आनंद ग्राम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी और इसका मुख्य उद्देश्य गांवों में सद्भावना, भाईचारा, परस्पर सहयोग और आनंद का वातावरण बनाना है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में आनंद विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस योजना के बारे में जानकारी दी।
तीन दिन तक PWD की सड़कें जांचेंगे अफसर
भोपाल में बारिश से उखड़ी सड़कों की एक्चुअल रिपोर्ट लेने अब सीनियर अफसरों की तैनाती की गई है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि शनिवार से सोमवार तक लोक निर्माण विभाग के सड़क मरम्मत अभियान में किए गए कार्यों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए। 24 अगस्त से 26 अगस्त तक हर संभाग के कार्यपालन यंत्री को अपने संभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कम से कम 50 प्रतिशत या 300 किलोमीटर का रैंडमली निरीक्षण करना होगा। इस निरीक्षण का उद्देश्य मरम्मत कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उसे रिकॉर्ड करना है।
बाबा महाकाल का हनुमान स्वरूप में शृंगार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भाद्रपद, कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि शनिवार को 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। भगवान महाकाल का आज हनुमान स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई।