Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • भोपाल में बंधक बनाकर युवक को पीटा 
    भोपाल में युवक से मारपीट और उस पर बीयर फेंकने का मामला सामने आया है। अशोका गार्डन थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपक ठाकुर और रोहित कबाड़ी ने गौतम नगर थाने के सामने से युवक को अगवा कर इंडस्ट्रियल एरिया ले गए। वहां एक फैक्ट्री में बंद कर उसके साथ जमकर पिटाई की है। घटना 13 अगस्त की है। 1 अक्टूबर को पीड़ित की मां ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। डीसीपी और एडिशनल ऑफिस में शिकायत की गई, लेकिन, FIR नहीं हुई। पीड़ित गौरव मिश्रा (23) निजामउद्दीन कॉलोनी पिपलानी का रहने वाला है। 
     
  • भोपाल में भाजपा नेता की गुंडगर्दी
    भोपाल के एमपी नगर में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान BJP नेता ने नगर निगम की टीम से अभद्रता की है। निगम अमले को धमकाते हुए उसने एक कर्मचारी का मोबाइल तोड़ दिया। मामले में पुलिस शिकायत नहीं हुई। कांग्रेस ने इस घटना को भाजपा नेता की गुंदागर्दी बताई है। 
  • सीएम की मौजूदगी में PWD विभाग की समीक्षा
    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान दोनों विभाग के अफसरों ने प्रस्तावित परियोजनाओं का प्रजेंटेशन दिया। साथ ही लंबित प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। 

  • अतिशेष शिक्षक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां 
    मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों से हटाए गए अतिशेष शिक्षक अब दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने संभागीय संयुक्त संचालक  (जेडी) लोक शिक्षण की अध्यक्षता में इसके लिए कमेटी गठित की है। यह समिति 5 से 11 अक्टूबर के बीच अतिशेष शिक्षकों आपत्तियां सुनेगी।  
  • ककड़ी खाने बच्चे की मौत, 5 लोग बीमार 
    रतलाम में ककड़ी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार हो गए। जबकि, पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। दो बच्चियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मां जनरल वार्ड में भर्ती है। डॉक्टरों ने कहा, सभी लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। 
  • ग्वालियर आएंगे खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया
    ग्वालियर में स्थित एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान LNIPE का 10वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को है। इसमें केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। स्पोर्ट्स मिनिस्टर यहां के 320 छात्रों को उपाधि वितरित करेंगे। बीपीएड और एमपीएड कोर्ट के होनहार स्टूडेंट्स को गोल्ड भी देंगे। 
  • पूर्व मंत्री मीना सिंह का धरना 
    पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक मीना सिंह ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाहर धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को पार्क प्रबंधन के आश्वासन के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन खत्म किया। स्थानीय रोजगार, नई जिप्सियों को पर्यटन रोस्टर में शामिल करने, वन्य जीवों के हमले से घायल लोगों को त्वरित मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर उन्होंने 1 अक्टूबर को धरना शुरू किया था। पार्क प्रबंधन ने एक महीने में सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। 
  • मोहन कैबिनेट की अगली बैठक दमोह में 
    मोहन कैबिनेट की दूसरी डेस्टिनेशन बैठक कल 5 अक्टूबर को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होनी है। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी रही है। इस बैठक में प्रदेशहित व क्षेत्र विकास से जुड़े कई अहम फैसले फैसले हो सकते हैं।