Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • विजयपुर जाएंगे CM मोहन यादव 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को विजयपुर जाएंगे। सीएम सुबह 11.40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट जाएंगे। 12.15 बजे श्योपुर के वीरपुर हेलीपेड, 12.30 बजे 02.30 तक संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मलेन में शामिल होंगे। 2.40 से मुरैना जिले के  सुर्जनपुर पहुंचकर स्व. अमर सिंह डण्डोतिया की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ और सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे। शाम 5:15 बजे ग्वालियर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ, 7 बजे भोपाल रवाना होंगे। 
  • सम्पदा पोर्टल का शुभारंभ करेंगे CM 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 1 बजे यह कार्यक्रम होगा।
  • प्रॉपर्टी की जीआईएस मैपिंग
    मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रॉपर्टी की जीआईएस मैपिंग, बॉयोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के साथ ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर व्यवस्था शुरू होगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 4 जिलों में काम हो रहा है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद अब रजिस्ट्री कराने में गवाह की जरूरत नहीं होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर भी वह उपलब्ध हो सकेंगे।