Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- MP का 69वां स्थापना दिवस आज
मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस बुधवार, 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में होगा। लाल परेड ग्राउंड में सुबह 9:45 बजे सीएम ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान और आर्मी उपकरणों का प्रदर्शन होगा। इस दौरान मप्र गान और राज्य खेल मलखंब का प्रदर्शन भी होगा। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। - मध्यप्रदेश में बनेगा महिला उद्यमिता मंच
तेलंगाना की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी अध्याय) की स्थापना होगी। उद्यमिता के लिए महिला मंच बनाने वाला यह देश का दूसरा राज्य होगा। यह निर्णय मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंगलवार को नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनामिक एडवाइजर संग हुई अफसरों की बैठक में लिया। नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनॉमिनक एडवाइजर ऐना रॉय ने NDAP एवं WEP के क्रियान्वयन पर अहम चर्चा की। - नरक चतुर्दशी पर होगी धनवर्षा
नरक चतुर्दशी पर बुधवार को भी बाजार में धनवर्षा होगी। खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी। व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 26 हजार से अधिक कारें और दो पहिया वाहन बिके हैं। भोपाल में 450 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ।