Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

विजयपुर में 11 और बुदनी में 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
विजयपुर और बुदनी में होने वाले उपचुनाव के सियासी मैदान में कितने प्रत्याशी आमने-सामने होंगे इसकी तस्वीर बुधवार को साफ हो गई। दोनों सीटों पर कुल 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बुदनी में सबसे ज्यादा 20 तो विजयपुर में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन विजयपुर से 1 तो बुदनी से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान और 23 को मतगणना होगी।

ओंकारेश्वर में एशिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट शुरू
एशिया के सबसे बड़े ओंकारेश्वर में बने 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट में 278 मेगावाट की पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्रीन ऊर्जा एवं ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बताया है। सीएम ने कहा कि ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर तैरता यह 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट' सोलर एनर्जी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि है। सीएम ने कहा कि 2030 तक भारत की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावॉट तक पहुंचाने का लक्ष्य है।  

जीतू पटवारी विजयपुर में करेंगे चुनाव प्रचार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 31 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क, चुनाव प्रचार एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जीतू सुबह 10 बजे विजयपुर विस क्षेत्र के सेसईपुरा पहुंचेंगे। 11 बजे कराहल में पनवाड़ा तिराहा से हायर सेकेंडरी स्कूल तक रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे कराहल में ही तहसील कार्यालय के सामने बांसरैया मोहल्ला और आदिवासी बस्ती और जाटव बस्ती में आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे कराहल में ही गणेश बाजार, पालीवाल चौक बाजार में रोड शो के बाद करियादेह तिराहा चिंताहरण हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम को भोपाल के लिए रवाना होंगे।