Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
मुख्यमंत्री आज झारखंड में करेंगे तीन जनसभा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 10.45 बजे लातेहार जिले की लातेहार विधानसभा के नागड़ा बालूमाथ में जनसभा करेंगे। दोपहर 12 बजे पलामू जिले के पांकी विधानसभा के मानगढ़ मैदान और दोपहर 1.20 बजे चतरा जिले की चतरा विधानसभा के जनता हाईस्कूल मैदान कुंदा में आयोजित जनसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।
भोपाल से गोवा की फ्लाइट जल्द होगी शुरू
भोपाल से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। 04 दिसंबर से भोपाल-गोवा फ्लाइट शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। इंडिगो ने कुछ समय पहले कोलकाता और गोवा के लिए अपनी उड़ान सेवा बंद कर दी थी। राजा भोज एयरपोर्ट से दिन के 3.20 और गोवा से दिन के 1.00 पर उड़ान भड़ेगी। 1.50 घंटे का डायरेक्ट सफर होगा। विंटर शेड्यूल के चलते सेवा शुरू होगी।
नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन की तारीखों का ऐलान
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। नाम निर्देशन-पत्र 18 नवंबर से 25 नवंबर तक लिए जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। 9 दिसंबर 2024 को मतदान होगा।