Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। दाेनों सीटों पर 5 लाख 22 हजार मतदाता हैं।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

निराश न हों, हारकर फिर चुनाव लड़ने वाले नेताओं से सीखो
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को राजस्थान के कोटा पहुंचे। CM ने कोटा में कोचिंग कर रहे एमपी के स्टूडेंट्स के साथ चर्चा की। सीएम ने कोचिंग स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें से कोई मेडिकल में जा रहा होगा, कोई जेईई मेन्स देना चाहता होगा। कोई इंजीनियरिंग में जाना चाहता होगा। अगर किसी कारण सफलता न मिले तो निराश मत होना। आपको राजनेताओं से सीखना चाहिए। मन निराशा से भर जाए तो राजनेताओं की तरफ देख लिया करो। भले ही बार-बार हार का सामना करना पडे़, लेकिन नेता चुनाव लड़ना नहीं छोड़ता। 

मोहन यादव बोले-विद्यार्थी नई सोच का सागर 
सीएम ने एक्स पर लिखा है कि विद्यार्थी नवीन सोच का सागर होते हैं। मैं जब भी विद्यार्थियों से मिलता हूं तो इनके आइडिया और जोश मुझमें एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इनका नजरिया मुझे भी एक नई दृष्टि प्रदान करता है। इसलिए विद्यार्थियों से संवाद करना मुझे बेहद पसंद है। आज विद्यार्थियों के सपनों के शहर कोटा में आयोजित 'विद्यार्थी संवाद' कार्यक्रम में सहभागिता कर अपने विचार साझा किए। 

छतरपुर की महिला को किया एयरलिफ्ट
पीएम श्री एयर एंबुलेंस से छतरपुर की गर्भवती महिला को क्रिटिकल स्थिति में भोपाल में ट्रीटमेंट के लिए एयरलिफ्ट किया गया। समय पर इलाज मिलने से महिला और नवजात बच्चा दोनों ही सुरक्षित और स्वस्थ हैं। ग्राम खेरो निवासी गर्भवती महिला रानी पटेरिया पत्नी उमेश पटेरिया को आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस से एयर लिफ्ट किया गया है।  महिला को 4 यूनिट ब्लड का ट्रांसफ्यूजन किया गया और उसे निरंतर ऑब्जर्वेशन में रखा गया।

सीधी: पुराने बस स्टैंड के पास कबाड़ दुकान में लगी आग 
सीधी जिले में पुराने बस स्टैंड के पास कबाड़ गोदाम में आज लग गई। देखते-देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। इलाके में इससे अफरा तफरी मच गई। सिटी कोतवाली टीआई सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।  

मोहन यादव महाराष्ट्र और राजस्थान दौरे पर रहेंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 नवंबर को महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री राजस्थान में एमपी के विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। राजस्थान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। साथ ही सीएम महाराष्ट्र के नागपुर की दक्षिण पश्चिम, पश्चिम, मध्य और ग्रामीण विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे।

मोहन यादव का वन टू वन कार्यक्रम 
मोहन यादव 9.30 बजे भोपाल से कोटा राजस्थान रवाना होंगे। 10.25 बजे एलन समउन्नत भवन, जवाहर नगर कोटा में मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। 11.30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के निवास पहुंचकर उनसे चर्चा करेंगे। दोपहर 12.20 बजे कोटा से नागपुर महाराष्ट्र रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.15 बजे शिवाजी नगर नागपुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम 6 बजे नागपुर मध्य विधानसभा के गांधीबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे। 7.30 बजे कामठी नागपुर में  जनसभा करेंगे। 9.30 बजे नागपुर से भोपाल रवाना होंगे।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू 
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 5 दिनों तक चलने वाले सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा। सत्र में सरकार 04 विधेयक ला सकती है। 

बुधनी-विजयपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग 
मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बुधनी में भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं। विजयपुर में भाजपा ने मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। विजयपुर में कुल 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। दाेनों सीटों पर 5 लाख 22 हजार मतदाता हैं।

ट्रेन में महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत
समता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही 40 साल की महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बीना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर 3.46 बजे शव को उतारा गया। 10 साल की बेटी मदद के लिए गुहार लगाती रही। लोगों ने जीआरपी को सूचना दी, लेकिन जीआरपी समय पर नहीं पहुंच पाई। महिला पुणे से ग्वालियर जा रही थी।

प्राइवेट छात्र बीयू में 16 नवंबर तक करा सकते हैं नामांकन
भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने स्वाध्यायी (प्राइवेट) माध्यम से यूजी पीजी स्तर की पढ़ाई करने वाले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये छात्र सत्र 2024-25 के तहत नामांकन कराना होगा। इसकी अंतिम तारीख 16 नवंबर तय की गई है। प्राइवेट तरह पढ़ाई करने वाले छात्रों का महाविद्यालय स्तर से ऑनलाइन नामांकन होगा। इसके बाद कॉलेज सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करेंगे। अंतिम तारीख के बाद 165 रुपए अतिरिक्त विलंब फीस जमा करनी होगी।

राजस्व महाअभियान 15 नवंबर से चलेगा
राजस्व से जुड़े मामलों का निपटान करने राजस्व महाअभियान 3.0 शुरू किया जा रहा है। 15 नवंबर से शुरू होकर ये एक माह तक चलेगा।  कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत भूमि आवंटन, अतिक्रमण हटाने, धारणाधिकार व भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। 

5379487