MP News: दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें ठेका पोस्टर लगाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। यह मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का है, जहां शराब की दुकान में आने के लिए प्रेरित करता यह पोस्टर रास्ते में लगाया गया था। भद्दे मजाक वाला यह पोस्टर सुर्खियों में तब आया, जब सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया गया और लोगों के कमेंट आने लगे।
रहवासियों ने भी विरोध जताया
पोस्टर के सामने आने के बाद जिले के कलेक्टर ने इस पर सख्ती बरती है। कलेक्टर ने शराब दुकान के मालिक पर इस मामले में सीधे तौर पर कार्रवाई की है। इस पोस्टर को लेकर यहां के रहवासियों ने भी विरोध जताया था। पोस्टर को लेकर लगातार विवाद बढ़ता गया और आखिर में मामला कलेक्टर तक पहुंचा। जिसके बाद एक्शन शुरू हो गया।
शराब की दुकान की ओर जाने वाला साइन
पोस्टर को देखकर यह समझा जा सकता है कि किस तरह की अंग्रेजी बोलने की बात यहां कही जा रही थी। ऊपर की इंग्लिश बोलने और सीखने की लाइन के बाद पोस्टर में ठेका और शराब की दुकान की ओर जाने वाला साइन दिखाया गया था। जिससे यह साफ हो रहा था कि दुकान संचालक सभी को शराब पीने के लिए पोस्टर के माध्यम से प्रेरित कर रहा था।
आबकारी अधिकारी को निर्देश
बुरहानपुर कलेक्टर ने इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कार्रवाई की है। शराब दुकान के मालिक पर इस पोस्टर के मामले में 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां के स्थानीय लोगों का इस मामले में कहना है कि शराब संचालक द्वारा युवाओं को भ्रमित कर शराब पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय लोग खुश हैं। अब इस पोस्टर को हटा दिया गया है।