Lizard in samosa: मध्य प्रदेश के रीवा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। निपनिया मोहल्ले में एक पांच साल के बच्चे ने समोसा खाया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। समोसे के अंदर छिपकली मिलने से परिवार दंग रह गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं। 

समोसे में मिली मरी हुई छिपकली
रीवा के निपनिया मोहल्ले में गुरुवार को एक परिवार को समोसा खरीदना भारी पड़ गया। बच्चे के पिता पंकज शर्मा ने समोसा और जलेबी खरीदी थी। घर पहुंचे पिता ने अपने बेटे श्रेयांस शर्मा(5) समोसा खाने के लिए दिया। पहले ही निवाले में बच्चे को अजीब स्वाद लगा और उसने समोसा को नीचे रख दिया। पिता ने जब बचा हुआ समोसा देखा तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई। 

बच्चे की बिगड़ती हालत से बढ़ी चिंता
समोसा खाने के बाद बच्चे की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तुरंत रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की तबीयत में सुधार किया जा रहा है। हालांकि, परिवार इस घटना से काफी चिंतित है। परिजन बच्चे की सेहत को लेकर परेशान हैं। अस्पताल के डॉक्टरों ने भी घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। 

होटल मालिक के खिलाफ शिकायत की तैयारी
परिवार का कहना है कि उन्होंने यह समोसा ढेकहा मोहल्ले में स्थित सुरेश होटल से खरीदा था। बच्चे के स्वास्थ्य को खतरे में देखकर परिवार ने अब होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि वे पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराएंगे, ताकि ऐसे मामले फिर से न हों। परिवार की इस नाराजगी से दुकान की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। 

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा
समोसे में छिपकली मिलने की घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर जागरूकता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लोगों का मानना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए। रीवा के लोगों ने दुकानों में साफ-सफाई पर सख्ती बरतने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों।

ऐसी घटनाएं पहले भी आ चुकी हैं सामने
समोसे के साथ हुए हादसे ने रीवा में पहले भी चर्चाएं बटोरी हैं। कुछ दिनों पहले सिरमौर चौराहे पर एक दुकानदार ने समोसे के कारण हुई बहस में तीन छात्राओं के साथ मारपीट की थी। इस बार की घटना में मरी हुई छिपकली ने खाद्य सुरक्षा को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन और खाद्य विभाग इस पर ध्यान देंगे, ताकि खाने में मिलावट और गंदगी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।