पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, चुनाव आयोग अगले दो तीन हफ्तों में अधिसूचना जारी कर सकता है। यानी लोकसभा चुनाव के लिए समय बहुत कम बचा है। पूरी सूची तैयार करने में न पड़ें, जहां संभव हो, वहां प्रत्याशी घोषित करते चलें। इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि तैयारी चल रही है। हफ्तेभर में 50 फीसदी उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। कमलनाथ ने बताया कि पार्टी में अक्सर 20-22 दिन पहले प्रत्याशियों का टिकट कनफर्म होता है, लोकसभा का क्षेत्र बहुत व्यापक होता है। इतने कम समय में पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर पाना संभव नहीं हो पाता। इसलिए उन्हें जल्द इनफार्म कर दें। ताकि, अपनी टीम बनाकर काम शुरू कर सकें।
BJP से लड़ने मनोवैज्ञानिक तौर पर भी तैयार रहें: तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भाजपा के धन-बल के साथ मनोवैज्ञानिक लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। बताया कि विधानसभा चुनाव में हर कोई यह बात मान रहा था कि मप्र में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। भाजपा नेता भी 40-45 सीटों से ज्यादा नहीं मान रहे थे, लेकिन छह महीने में ऐसा क्या हुआ कि सब कुछ बदल गया। इस पर चिंतन करते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना होगा। भाजपा हाइपोथेटिकल तकनीक से महौल बनाती है। इससे लड़ने के लिए खास रणनीति जरूरी है। बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व पीसीसी अरुण यादव सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी।