Bhopal Traffic Plan for votes Counting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण संपन्न हो गए। मंगलवार को मतगणना का। कल यानी 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना होनी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खासा इंतजाम किए गए हैं। मतगणना अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल में होनी है। इसलिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इस इलाके की कई सड़कों पर बैरिकेडिंग कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मतगणना के लिए ट्रैफिक डायवर्जन
अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल में मंगलवार को मतगणना के चलते सुबह 6 बजे से ही इस इलाके में रूट डायवर्ट रहेगा। पुरानी जेल परिसर की ओर मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही आ जा सकेंगे। आम लोगों के लिए यह मार्ग बंद रहेगा। इसलिए घर से बाहर निकलते समय एक बार शहर के ट्रैफिक प्लान व इसके लिए जारी एडवाइजरी को जान लें।
मतगणना के दौरान बंद रहेंगी यह सड़कें
- पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, सीआई कॉलोनी, होमगार्ड टर्निग एवं कोर्ट चैराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया, भारी वाहन व लोकपरिवहन सभी अनुमति प्राप्त ) वाहनों का आवागमन प्रतिबंध रहेगा।
- मैदा मिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से सेंट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी वाले रास्ते से न्यायालय व पुरानी जेल तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित है।
- जहांगीराबाद से एपपी नगर की ओर आने-जाने के लिए शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवरब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर गुजरें।
- प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता और भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेंगे। ऑफिस कर्मचारी कोर्ट चौराहा एवं निमार्ण भवन की ओर से जा सकेंगे।