Logo
सीएम ने कहा कि पहली कैबिनेट का पहला निर्णय मैंने उच्च शिक्षा विभाग का ही लिया था। यह कॉलेज भी एमवीएम है, मैं भी एमवीएम उज्जैन से पढ़कर निकला हूं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार शाम को शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय ( एमवीएम ) कॉलेज पहुंचे। मोहन ने कॉलेज की फेकल्टी और स्टूडेंट्स से बात की। शपथ लेने के बाद मोहन यादव का किसी सरकारी संस्था में यह पहला दौरा है। 

मैं भी एमवीएम उज्जैन से पढ़कर निकला हूं 
मुख्यमंत्री ने कहा-मैं जिस बिल्डिंग में बात कर रहा हूं, उसका उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में मैंने उद्घाटन किया था। मुझे इस बात का संतोष भी है कि हमारे उच्च शिक्षा विभाग ने जो काम किया, उससे मध्यप्रदेश देश के 5 अग्रणी राज्यों में पहुंचा है। पहली कैबिनेट का पहला निर्णय भी मैंने उच्च शिक्षा विभाग का ही लिया था। सीएम ने कहा कि यह कॉलेज भी एमवीएम (मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय) है, और मैं भी एमवीएम (माधव विज्ञान महाविद्यालय) उज्जैन से पढ़कर निकला हूं।

jindal steel jindal logo
5379487