MP ED Action: मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। ED के अधिकारी 8 दिन से अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां बुधवार (18 दिसंबर) को भी सर्चिंग जारी रही। गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण श्रीवास्तव सहित 24 स्थानों पर कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई में अब तक ED को साढ़े चार करोड़ कैश मिल चुका है। सोने-चांदी समेत कई कीमती चीजों की कीमत का आकलन किया जा रहा है। गोलू अग्निहोत्री अभी भी ईडी की हिरासत में हैं। ईडी के छापे में अवैध हथियार भी मिले हैं।
पिस्टल, मैगजीन और 5 कारतूस मिले
ईडी टीम ने गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग की। टीम को तरुण के घर से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले। इस मामले में मंगलवार देर रात लसूड़िया थाना पुलिस ने तरुण के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। तरुण फिलहाल मुंबई में है। उसकी पत्नी और भाई से पूछताछ जारी है। ईडी ने अंकित (लसूड़िया), विनोद मित्तल (जानकी नगर) के घर भी सर्चिंग की है। तरुण के विरुद्ध फेमा, क्रॉस बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें: Income Tax Raid: भोपाल में पूर्व CS बैस और पूर्व मंत्री के करीबी बिल्डरों के यहां IT का छापा, कई ठिकानों पर सर्चिंग
ईडी ने लैपटॉप और अन्य दस्तावेज किए जब्त
सूत्रों के मुताबिक, गोलू अग्निहोत्री खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे। दुबई में कई फर्जी कंपनियां रजिस्टर कराई थीं, जिन्हें उन्होंने अपने कर्मचारियों और परिचितों के नाम पर बनाया था। जांच के दौरान ईडी ने उनके लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा, उनकी दुबई यात्रा और निवेश की भी जांच की जा रही है।
6 माह से गोलू पर थी ED की नजर
ईडी पिछले छह महीनों से गोलू अग्निहोत्री पर नजर रख रही थी। मामले की गंभीरता को देखते ED के अधिकारियों ने इंदौर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की है। छापे में मिले लिंक और सबूतों के बाद ही ईडी की टीम ने इंदौर में गोलू अग्निहोत्री को पकड़ा है। साथ ही उसके साथी विपुल अग्रवाल, तरुण श्रीवास्तव के यहां भी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज
सूत्रों के मुताबिक, ईडी गोलू के 5 साल के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। टीम गोलू के मुंबई, पुणे और दुबई स्थित ऑफिसों और संपत्तियों का ब्योरा खंगाल रही है। इन संपत्तियों में निवेश कहां से और कैसे हुआ, इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।