MP Lok Sabha Chunav 2024 Voting: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा सीट में शाम 6 बजे तक 71.72% मतदान हुआ। खरगोन में सबसे अधिक 75.79% वोटिंग हुई। इंदौर में सबसे कम 60.53% वोट पड़े हैं। बता दें कि एमपी की इन आठ सीटों पर 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 69 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है। इंदौर से सबसे ज्यादा 14 और सबसे कम 5 प्रत्याशी खरगोन से चुनावी मैदान में हैं। आठ लोकसभा सीटों में 16 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। 

MP Lok Sabha Chunav 2024 Voting: 

शाम 6 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

खंडवा  70.72%
खरगोन 75.79%
देवास 74.86%
धार 71.50%
मंदसौर 74.50%
रतलाम 72.86%
इंदौर 60.53%
उज्जैन 73.03%

एमपी के किस चरण में कितनी सीटों पर कितना हुआ मतदान

 फेज     सीटें      वोटिंग%
पहला चरण    6 सीटें  68.05
दूसरा चरण    6 सीटें  58.66
तीसरा चरण  9 सीटें 66.91%
चौथा चरण    8 सीटें 71.72%

इंदौर में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कराया मतदान
इंदौर में मतदान के समय बिजली चली गई। जिसके कारण शहर के कुछ मतदान केंद्रों पर मौजूद कर्मचारियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मतदान करवाया। हालांकि कुछ ही समय बाद बिजली आ गई। 

शाम 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

खंडवा  68.21%
खरगोन 70.80%
देवास 71.53%
धार 67.55%
मंदसौर 71.76%
रतलाम 70.61%
इंदौर 56.53%
उज्जैन 70.44%


खरगोन में मशीन खराब के कारण एक घंटे तक मतदान प्रभावित
खरगोन जिले के शहरी क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित बूथ क्रमांक 124 की वीवीपैट मशीन खराब हो गई। जिसके कारण करीब एक घंटा तक मतदान प्रभावित रहा। फिलहाल मशीन को बदलकर मतदान कराया जा रहा है। 

बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे मतदाता

दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

खंडवा  59.87%
खरगोन 63.84%
देवास 63.08%
धार 60.18%
मंदसौर 61.58%
रतलाम 62.78%
इंदौर 48.04%
उज्जैन 60.83%


इंदौर में नोटा का बटन दबाते वीडियो वायरल
इंदौर में नोटा का बटन दबाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 64 के अंसारी बाग का बताया जा रहा है। इंदौर लोकसभा क्षेत्र में नोटा को लेकर काफी चर्चा रही।

देवास में पीठासीन अधिकारी को हटाया
देवास जिले के एम्ब्रोजिया स्कूल में पोलिंग क्रमांक 263 में एक पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था। जिसके बाद तहसीलदार सपना शर्मा ने पीठासीन अधिकारी यूनूस खान को हटा दिया। बता दें, यहां करीब आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धार में किया मतदान

मंदसौर में दो अधिकारियों को मिला नोटिस
मंदसौर में सेक्टर 45 में एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया था, जिस पर एक राजनीतिक दल का चिन्ह लगा हुआ पाया गया। जिसके चलते सेक्टर ऑफिसर बबिता सोनकर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर राधेश्याम सोनकर को नोटिस दी गई है। 

दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

खंडवा  48.15%
खरगोन 51.48%
देवास 52.11%
धार 49.37%
मंदसौर 50.39%
रतलाम 51.13%
इंदौर 38.60%
उज्जैन 49.71%


12 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा
शाजापुर के दो मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां के बूथ क्रमांक 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक 64 ग्राम लौड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने 12 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला। ग्रामीणों का कहना है कि नर्मदा परियोजना से गांव को बंचित रखा गया साथ ही नहरों का भी लाभ हमें नहीं दिया गया। सूचना पाकर जनपद पंचायत सीईओ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

सुबह 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

खंडवा  31.87%
खरगोन 33.52%
देवास 35.83%
धार 32.62%
मंदसौर 34.12%
रतलाम 34.04%
इंदौर 25.01%
उज्जैन 34.25%


उज्जैन के घट्टिया में नहीं पड़े वोट
उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गुराड़िया गुर्जर में सुबह से अभी तक एक भी मतदाता नहीं वोट डालने नहीं पहुंचा। नर्मदा सिचाई लाइन न और गांव के स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है। मौके पर एसडीएम राजाराम करजरे व तहसीलदार प्रकाश परिहार पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटे हैं।

दिव्यांग शिक्षक ने भी मतदान के महापर्व में लिया भाग
शाजापुर जिले में दिव्यांग शिक्षक सिद्धनाथ वर्मा ने भी मतदान किया। शिक्षक के दोनों हाथ और एक पैर नही है। उन्होंने पैरों के सहारे ही चुनावी प्रक्रिया पूर्ण किया। ईवीएम का बटन दबाकर मतदान के इस महापर्व में भाग लिया। शिक्षक वर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

नीमच में ग्रामीणों ने नहीं डाला वोट
नीमच जिले के बूथ क्रमांक 189 गांव मांगरोल चक में लोगों ने मतदान को लेकर बहिष्कार करने की बात कही है। उनका कहना है कि यहां सड़क और मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटे हैं।

सुबह 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

खंडवा  14.68%
खरगोन 13.35%
देवास 16.79%
धार 15.61%
मंदसौर 16.61%
रतलाम 13.73%
इंदौर 11.48%
उज्जैन 16.80%


मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी  
उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है। आरोप है कि वे वोटर्स को एक पार्टी के लिए वोट देने का कह रही थीं। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए। इसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लिया। परमार का कहना है, 'पीठासीन अधिकारी की निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। 

इंदौर में वोट दो नाश्ता लो 
इंदौर में वोट करने वालों को फ्री में नाश्ता मिल रहा है। 56 दुकान पर वोट डालने के बाद नाश्ता करने लोग पहुंचे। 

मंदसौर में चुनाव का बहिष्कार 
मंदसौर के ग्राम फतेहगढ़ में लोगों ने रेलवे अंडर ब्रिज और हाईवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। अधिकारी समझाइश देने पहुंचे।

सीएम मोहन यादव ने पत्नी के साथ किया मतदान 
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के बूथ क्रमांक 60 पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इससे पहले सीएम ने हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर गदा भेंट किया। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव परिवार समेत मतदान करने पहुंचे।  मतदान से पहले सीएम ने अपने पिता का आशीर्वाद लिया। 

 मैंने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया

धार में चुनाव ड्यूटी से पहले कर्मचारी की मौत 
मध्य प्रदेश के धार में दर्दनाक घटना हो गई। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। धार के विकासखंड तिरला के BO सुमन वासने की रविवार देर रात घर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे गंधवानी तहसील में कल ही मतदान सामग्री वितरित कर तिरला पहुंचे थे। आज उन्हें ड्यूटी पर जाना था, लेकिन देर रात 1 बजे साइलेंट अटैक से उनकी मौत हो गई।

दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान 

  • मतदाताओं का उत्साह 
  • आंधी और बारिश से गिरा बूथ का टेंट 
    धार के मनावर में आंधी और बारिश से एक बूथ का टेंट गिर गया। उज्जैन में बच्चों ने मलखंभ कर वोटिंग की अपील की। सेंधवा में महिलाएं घूंघट में मतदान करने पहुंची। 
  • बारिश के कारण बिजली गुल, मतदान केंद्र पर अंधेरा 
  • खरगोन लोकसभा क्षेत्र की सेंधवा विधानसभा इलाके में सुबह 4:00 बजे से बारिश हो रही है। जगह पर बिजली भी गुल होने की जानकारी मिल रही है। मतदान केंद्रों पर अंधेरा छा गया है।
  • रतलाम में ईवीएम खराब 
  • रतलाम में ईवीएम मशीन में खराबी आने की जानकारी सामने आई है। मशीन खराब होने पर भाजपा नेता ने नाराजगी जताई गई है। अधिकारी समस्या के समाधान में लगे हैं। 
  • वोट से पहले महाकाल को प्रणाम
  • उज्जैन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार मतदान से पहले  बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा को दंडवत प्रणाम कर नंदी हॉल में बैठकर पूजा अर्चना की। 
  • मतदाता सूची में नाम होना जरूरी: अनुपम राजन 
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने वीडियो जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। राजन ने कहा कि आज प्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, आप सभी से अनुरोध है कि मतदान केंद्र पर वोटर पर्ची के साथ कोई भी पहचान पत्र लेकर जाएं और वोट जरूर डालें। मतदाता सूची में आपका नाम होना जरूरी है।