MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भर दिया है। वीडी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक संजय पाठक और बृजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। नामांकन से पहले आमसभा के मंच से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की हार के डर भागने की आदत हो गई है। अगर आप मेरी बात नहीं मान रहे तो अमेठी वालों से पूछ लो। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं जिस क्षेत्र से प्रतिनिध से हूं। यहां पांच दशकों से एक परिवार का राज था। यहां हाथ के साथ साइकिल भी चलती थी। हमने हाथ को साफ किया और साइकिल पंचर की, आज उसी क्षेत्र की बहन आपके क्षेत्र में आई है।
कांग्रेस की हार का सबसे पहला संकेत है कि उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष के सामने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया!
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) April 3, 2024
हार से डर कर भागने की कांग्रेसियों की आदत हो गई है, अमेठी वालों से पूछ लो...
सुनिए, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती @smritiirani बता रही हैं I.N.D.I. गठबंधन की सच्चाई! pic.twitter.com/B6U2VMn6BZ
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की हार के संकेत गिनाए
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की हार के संकेत अभी से मिल रहे हैं। कांग्रेस की हार का पहला संकेत यह है कि उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। कांग्रेस की हार का दूसरा संकेत बताते हुए ईरानी ने कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को एक आंख नहीं सुनाते थे, जो ऑफिस से बाहर ठकेले जाते थे। अब उन्हें प्रदेश में एक टिकट दे दिया गया। बाद में मुझे पता चला कि सपा ने अपना टिकट बदल दिया, तो मैंने कहा कि जिनकी रोज नियत बदलती है, उनका टिकट बदलना आश्चर्य की बात नहीं है।
#WATCH | Panna, Madhya Pradesh Union minister & BJP leader Smriti Irani says, "Congress has accepted its defeat even before voting in this Lok Sabha seat. This is the reason Congress is not contesting from this seat."
— ANI (@ANI) April 3, 2024
She campaigned for BJP leader VD Sharma, who is contesting… pic.twitter.com/nA9a7dXqRb
अबकी बार 400 पार
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने टिकट बदलकर दिखा दिया कि अबकी बार भाजपा 400 पार और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार हो रहा है। विधानसभा चुनाव के परिणाम ने यह दिखा दिया कि मध्यप्रदेश में संगठन की क्या ताकत है? पिछले लोकसभा चुनाव में जो बूथ रह गए थे, इस बार हमें उन्हें भी जीतना है।
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय,
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 3, 2024
महाकाल जब रक्षक तो बाल न बांका होय।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने की पूजा-अर्चना #BJP #JPNadda #Madhyapradesh #BJP #Ujjain pic.twitter.com/Gz9bae2n73
जेपी नड्डा और मोहन यादव ने किए महाकाल दर्शन
इधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉमोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। दोनों नेताओं ने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का अभिषेक भी किया। इस दौरान जेपी नड्डा की पत्नी और बेटा भी मौजूद था। जेपी नड्डा आधा घंटे महाकाल मंदिर में रुके और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे झालावाड़ (राजस्थान) के लिए रवाना हो गए।
जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे,
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 3, 2024
एमपी में फिर से हम कमल लहराएंगे ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी श्री @vdsharmabjp जी से भेंट कर नामांकन से पहले सुविख्यात भजन गायक श्री @KANHIYAMITTAL30 ने शुभकामनाएं दी💐#KhajurahoLoksabha #PhirEkBaarModiSarkar… pic.twitter.com/dgY371TwVg
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने वीडी शर्मा से की मुलाकात
नामांकन भरने से पहले विष्णुदत्त शर्मा ने भगवान जुगल किशोर जी के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। खजुराहो में वीडी शर्मा से भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मुलाकात की। कन्हैया ने वीडी से मुलाकात के दौरान कहा कि जैसे अंगुली में अंगूठी, अंगूठी में हीरा, वैसे मध्यप्रदेश में खजुराहो और खजुराहो में वीडी शर्मा हीरा।
भाजपा हर बूथ पर इतिहास बनाएगी
नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज खजुराहो सीट से मैं नामांकन भर रहा हूं। खजुराहो लोकसभा का चुनाव यहां की जनता लड़ रही है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। मैं ऐसा मानता हूं कि भाजपा इस चुनाव में हर बूथ पर विजय का इतिहास बनाएगी। कांग्रेस देश में अस्तित्व खो रही है। उनके नेता अप्रासंगिक हो गए हैं, इसलिए कांग्रेस के बारे में क्या कहना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि देश में गुलामी का कोई प्रतीक भारत के अंदर नहीं होगा, एक ही गुलामी का प्रतीक बचा था, वह कांग्रेस है। इस चुनाव में वह गुलामी का प्रतीक भी समाप्त हो जाएगा।
नामांकन से पहले खजुराहों में प्रदेश अध्यक्ष जी ने भरी हुंकार,
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 3, 2024
ऐतिहासिक जीत के साथ फिर एक बार भाजपा सरकार ।
खजुराहो लोकसभा का चुनाव जनता लड़ रही है पूर्ण विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर विजय का नया इतिहास रचेंगे।- श्री @vdsharmabjp जी
#LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/YQlVgLKgny