MP Weather: मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव, बढ़ेगा तापमान; लू चलने के आसार

MP Weather: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ था। कई जिलों में बारिश, आंधी और ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ, वहीं कुछ इलाकों में गर्मी का असर भी देखा गया। लेकिन रविवार से बारिश और ओलों का सिलसिला थमने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
नया सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होगा, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसका असर दो दिन बाद मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है।
भोपाल समेत कई शहरों में गर्मी बढ़ी
शनिवार को भोपाल में सुबह से ही तेज धूप देखी गई, जिससे दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। इसी तरह इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी तापमान बढ़ने के संकेत मिले हैं।
लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 से 31 मार्च के बीच तापमान में और बढ़ोतरी होगी। कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। कुछ स्थानों पर हीट वेव (लू) चलने की संभावना है। अगर दिन का तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है, तो उसे हीट वेव की स्थिति मानी जाती है।
अप्रैल-मई में भीषण गर्मी
मार्च से गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। अप्रैल और मई में हीट वेव का ज्यादा असर हो सकता है। अनुमान के अनुसार, मार्च से मई के बीच 15 से 20 दिन लू चलेगी। अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS