MP kal ka mausam: मध्य प्रदेश से मानसून द्रोणिका गुजर रहा है, जिसके कारण ग्वालियर, चंबल संभाग सहित कईं जिलों में लगातार बारिश हो रही है। श्योपुर-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ग्वालियर में 44, मंडला में 18, सिवनी में 11, सीधी में 10, धार एवं शिवपुरी में दो, पचमढ़ी, नर्मदापुरम एवं मलाजखंड में एक, खजुराहो एवं मलाजखंड में 0.8 और गुना में 0.1 मिलीमीटर हुई। मौसम विभाग ने रविवार को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, रविवार को सागर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। वहीं, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना हैं। बता दें, मानसून द्रोणिका जयपुर, बीकानेर के अलावा सतना, ग्वालियर, डाल्टनगंज, आसनसोल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने नीमच, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, अगरमालवा, मंदसौर, अशोकनगर, भिंड, शहडोल, मैहर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश की संभावना
1. राजधानी भोपाल में रविवार को दिनभर हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहेगा। न्यूनतम तापमान 24.81 डिग्री तथा अधिकतम 28.08 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।
2. वहीं, आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करें तो रविवार 7 जुलाई को दिन भर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 30.01 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 2.84 रहने की उम्मीद।
3. ग्वालियर शहर में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार 7 जुलाई से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। यहां बादल छाए रहेंगे। और तापमान में वृद्धि हो सकती है। यहां का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है।
4. जबलपुर में रविवार 7 जुलाई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 7 जुलाई को यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
5. उज्जैन में रविवार 7 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।