Mausham: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। रात का पारा चढ़ा है तो दिन के टेम्परेचर में गिरावट आई है। गुरुवार (26 दिसंबर) को भोपाल, इंदौर समेत आधे प्रदेश में कोहरा छाया है। 27 दिसंबर से पूरे MP में ओले और बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को खंडवा, मंदसौर, धार और रतलाम सहित 10 जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। 

आज इन जिलों में बारिश और कोहरा 
मौसम विभाग ने गुरुवार (26 दिसंबर) को खंडवा, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ और श्योपुर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भिंड, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिले में कोहरा छाया रहेगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 26 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कल इन जिलों में ओले गिरने का अनुमान 
मौसम विभाग ने शुक्रवार(27 दिसंबर) को सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में ओले गिरने का अनुमान जताया है। विभाग ने इन जिलों में तेज हवा और बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

28 दिसंबर को इन जिलों में कोहरा और बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर और पांढुर्णा में ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, विदिशा, रायसेन, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में बारिश होगी और आंधी चलेगी। मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और श्योपुर में कोहरा रहेगा।

जानें क्या कह रहे मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अभी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। 26 दिसंबर की रात में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। 28 दिसंबर तक इसका असर बना रहेगा। दिसंबर में प्रदेश में बारिश का ट्रेंड रहता है।