MP का मौसम: शिवपुरी, भिंड, मुरैना सहित इन जिलों में लू का अलर्ट; अगले 3 दिन 20 शहरों में गर्मी का कहर

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (मंगलवार, 8 अप्रैल) को कैसा रहेगा। प्रदेश में गर्मी का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को रतलाम, शिवपुरी, मंदसौर, भिंड, गुना, नीमच, श्योपुर और मुरैना में लू का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन और धार में रात को भी गर्मी रहेगी। 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 20 से ज्यादा जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। 11 अप्रैल को मौसम फिर करवट लेगा।
इन जिलों में चलेगी लू
मंगलवार (8 अप्रैल) को रतलाम, नीमच, मंदसौर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, भिंड में लू का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन और धार में रात को भी गर्म हवा चलेगी। बुधवार (9 अप्रैल) को भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में हीट वेव चलने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार में रात भी गर्म रहेगी।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 8 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
10 को इन जिलों में चलेगी हीटवेव
मौसम विभाग ने शुक्रवार (10 अप्रैल) को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, टीकमगढ़, छतरपुर राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, सागर, गुना और अशोकनगर में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
11 को बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में गर्म हवा चल रही है। इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अगले तीन दिन यानी 10 अप्रैल तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 20 से ज्यादा जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 11 अप्रैल को मौसम बदलेगा। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है।
नर्मदापुरम सबसे गर्म
नर्मदापुरम में सोमवार को 44.3 डिग्री और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भोपाल 41.6, इंदौर 40.6, ग्वालियर 41.7, उज्जैन 42 और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सतना 41, सिवनी 41, उमरिया 40.4, खरगोन 40.2, खंडवा 40.1, रीवा 39.2, रायसेन 40.8, टीकमगढ़ 41.5, दमोह 42.1, मंडला 42.2 और धार में 42.4 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।
