Mausam: मध्यप्रदेश में 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में बरसेंगे मेघ, जानें कब होगी मानसून की विदाई

मध्यप्रदेश में इस बार घनघोर बारिश हुई। 98 दिन में 1082.04 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने शुक्रवार(27 सितंबर) को  उज्जैन, रतलाम सहित 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2024-09-27 02:18 GMT
MP Weather Update
MP Weather Update
  • whatsapp icon

Mausam: मध्यप्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई। 98 दिन से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब तक 1082.04 मिमी पानी बरस चुका है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है। मौसम विभाग ने एमपी में अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार(27 सितंबर) को  उज्जैन, रतलाम सहित 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

आज इन जिलों में बरसेंगे मेघ 
मौसम विभाग ने 27 सितंबर को उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, अलीराजपुर और टीकमगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को  झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल, श्योपुर, मुरैना, रायसेन, हरदा, बुरहानपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में धूप खिलेगी।

जानें अब तक, कहां कितनी बारिश 
एमपी में पिछले 98 दिन से बारिश हो रही है। मंडला में सबसे ज्यादा 1511.3 मिमी बारिश हुई। सिवनी में 1422.4 मिमी पानी बरसा। श्योपुर में 1320.8 मिमी पानी गिरा है। भोपाल में 1274.318, इंदौर 762, जबलपुर 1141.222, ग्वालियर 1137.92, उज्जैन में 771.652 मिमी बारिश हुई है। सीधी और सागर में 1270 मिमी पानी बरसा है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा भी शामिल हैं।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदाई 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। अगले 2 दिन एमपी में बारिश होगी। इसके बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है। बता दें कि गुरुवार भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में बारिश हुई। खंडवा में सबसे ज्यादा 45 मिमी पानी गिर गया। इंदौर में पौन इंच बारिश हुई।

Similar News