Mausam: मध्यप्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई। 98 दिन से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब तक 1082.04 मिमी पानी बरस चुका है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है। मौसम विभाग ने एमपी में अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार(27 सितंबर) को  उज्जैन, रतलाम सहित 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

आज इन जिलों में बरसेंगे मेघ 
मौसम विभाग ने 27 सितंबर को उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, अलीराजपुर और टीकमगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को  झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल, श्योपुर, मुरैना, रायसेन, हरदा, बुरहानपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में धूप खिलेगी।