MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत रहेगी। मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम खुला रहेगा। कुछ जिलों में हल्की और मध्यम वर्षा हो सकती है। कई जिलों में धूप खिली रहेगी। 29 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इसके असर से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर सहित 24 जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद है।
कई जिलों में खिलेगी धूप
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश का दौर रहा। सूबे में भारी बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है। इसके कारण अगले 27 और 28 अगस्त को सूबे में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में धूप भी खिलेगी। 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश होने की उम्मीद है।
29 और 30 को इन जिलों में झमाझम
मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। सागर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा और रायसेन में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 27 अगस्त को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, बालाघाट, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, दतिया, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहने की संभावना जताई है।
इन जिलों में खुला रहेगा मौसम
इंदौर, भोपाल, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम साफ रहेगा।
एमपी में अब तक 838.2 मिमी बारिश
मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। तब से तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब तक 838.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सीजन का 88 फीसदी पानी एमपी में बरस चुका है। मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा 1143 मिमी बारिश हो चुकी है। भोपाल में सामान्य से 108 प्रतिशत बारिश हो गई है। शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिवनी, निवाड़ी और सिंगरौली में भी सामान्य से ज्यादा पानी गिर गया है।