MP का मौसम: 28 जिलों में पारा 40° के ऊपर; सागर-दमोह सहित 5 शहरों में लू का अलर्ट, जानिए Aaj ka Temperature

Aaj ka Temperature: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 20 अप्रैल) को कैसा रहेगा। 28 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के ऊपर है। शिवपुरी में दिन का टेम्परेचर सबसे ज्यादा 44 डिग्री रहा। सतना में रात का पारा 26.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने रविवार को रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में लू का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला की रात गर्म रह सकती है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी
शिवपुरी में दिन का पारा सबसे ज्यादा 44 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 41.4, इंदौर 40.2, ग्वालियर 40.4, उज्जैन 40.5, जबलपुर 41.7, शाजापुर 41.3, धार-मलाजखंड 41.1, सिवनी 40.6, बैतूल 40.5, सतना 40.3, छिंदवाड़ा 40.2 और नरसिंहपुर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया। सागर-नर्मदापुरम 42.8, मंडला-खजुराहो 42.6, रायसेन 41.8, खरगोन 41.6, खंडवा 41.5, रतलाम 41.4, नौगांव 42.5, दमोह 42.4, उमरिया 42.3 और टीकमगढ़ में 42 डिग्री दिन का पारा दर्ज हुआ।
सतना की रात सबसे गर्म
सतना की रात सबसे गर्म रही। न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा 26.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रतलाम 24.5, बैतूल 23.5, भोपाल 24.2, गुना 24.4, ग्वालियर 24.5, इंदौर 23.6, खंडवा 25, खरगोन 25.4, उज्जैन 22.7, छिंदवाड़ा 24, दमोह 25.2, जबलपुर 25.4, खजुराहो 24.4, नवगांव 25.3, सागर 25.4, सीधी 24.4 और टीकमगढ़ में 24.2 डिग्री रात का पारा दर्ज हुआ।
जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 20 अप्रैल को सागर, दमोह, सीधी, रतलाम और गुना में लू का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में भी गर्मी का कहर रहेगी। रात को भी गर्मी पड़ेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी शहरों में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 21 अप्रैल को भी एमपी के सभी शहरों में गर्मी का कहर रहेगी। 22 और 23 अप्रैल को भी तेज गर्मी का असर बरकरार रहेगा। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS