Logo
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो दिन राहत के बाद फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन MP में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। 16 सितंबर को 9 जिलों में भारी और 34 में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 87 दिन से तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। सूबे में अब तक सामान्य से 8% ज्यादा यानी 1029 मिमी पानी बरस चुका है। भोपाल, ग्वालियर समेत 35 जिलों में 100 से 195% तक पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन एमपी में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 16 सितंबर को 9 जिलों में भारी और 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 और 18 सितंबर  को सूबे में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ जिलों में गरज-चमक और मध्यम बारिश की संभावना है। 

अगले 3 दिन फिर भीगेगा मध्यप्रदेश 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। मानसून ट्रफ भी गुजर रही है। इसलिए अगले 3 दिन पूरा मध्यप्रदेश भीगेगा। इस सिस्टम का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा दिखेगा। मौसम विभाग ने 16 सितंबर को मंडला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, मैहर, सतना, कटनी, जबलपुर, सागर, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सिवनी और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में तेज बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने भोपाल, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा  नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, आगर- मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना और अशोकनगर में भी तेज बारिश हो सकती है।

कल इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को जबलपुर, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, रीवा, सीधी, सतना,  निवाड़ी, मैहर, छतरपुर और टीकमगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, मंडला, बालाघाट डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा,  भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया में भारी का अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में तेज बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन,  मंदसौर, नीमच, श्योपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास और शाजापुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। 

इन जिनों में सबसे ज्यादा बरसा पानी 
मध्यप्रदेश के मंडला में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। मंडला में अब तक 1412 मिमी बारिश हो चुकी है। सिवनी में 1356 मिमी पानी बरसा है। श्योपुर में 1295.4 और भोपाल में 1270 मिमी बारिश हुई है।  सागर, निवाड़ी, राजगढ़, छिंदवाड़ा, रायसेन और नर्मदापुरम में 100 फीसदी तक ज्यादा पानी बरस चुका है। रीवा में सबसे कम 609.6 मिमी बारिश हुई है। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487