MP weather update: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर सहित 10 जिलों में हल्की बरसात हुई। बूंदाबांदी के कारण रात में सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने 28 और 29 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला सहित 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में दिन में धूप खिलेगी।  

आज इन जिलों में गरच-चमक बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को जबलपुर, सिवनी, कटनी, उमरिया, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

कल इन जिलों में बारिश 
मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और कटनी में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।  30 अक्टूबर को भी जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों मौसम ऐसा ही रहेगा। भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में तेज धूप खिली रहेगी।