Logo
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। अब तक 274.32 मिमी पानी बरस चुका है। सीहोर, मुरैना सहित 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 13 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। जानें आगे कैसा रहेगा मौसम।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला समेत 18 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बता दें एमपी में अब तक औसत 274.32 मिमी बारिश हो चुकी है। पूर्वी हिस्से में 18 फीसदी कम पानी गिरा है। पश्चिमी हिस्से पर नजर डालें तो यहां के जिलों में 7 फीसदी ज्यादा पानी बरसा है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना, सिवनी, बालाघाट, मंडला,  उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा और नर्मदापुरम में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। यहां गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 19 जुलाई को हरदा, देवास, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। 

भोपाल में शाम को तेज बारिश 
बुधवार को भी मध्यप्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। भोपाल में शाम को तेज बारिश का दौर डेढ़ घंटे तक चलता रहा। बैतूल, धार, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सतना, टीकमगढ़ और बालाघाट जिले के मलाजखंड में पानी बरसा है। पचमढ़ी में 90 मिमी बारिश हुई है।  

जुलाई में ऐसा ही रहेगा मौसम 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले 3 दिन से राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की तो कहीं तेज बारिश जारी है। पूरे जुलाई ऐसा ही मौसम बना रहेगा।  20 और 21 जुलाई को जबलपुर, कटनी, सिवनी, पन्ना, सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन, विदिशा, श्योपुर, बुरहानपुर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर समेत अन्य जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

5379487