Logo
MP Weather Update: MP में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई। तब से तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। सूबे में अब तक 622 मिमी पानी बरस चुका है। बुधवार को जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। 

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मेघ मेहरबान हैं। अच्छी बारिश का दौर जारी है। सूबे में औसत से 101 MM ज्यादा यानी 622 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले डेढ़ माह मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। दोनों जिलों में 889 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रीवा में सबसे कम पानी गिरा है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी हुई है। आगे ऐसा ही मौसम रहेगा।  

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और उमरिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, दमोह, निवाड़ी और टीकमगढ़ में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

कल इन जिलों में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने 8 अगस्त को कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मंदसौर, रतलाम, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।

मंडला में सबसे ज्यादा बरसा पानी 
मंडला में सबसे ज्यादा 944 मिमी बारिश हो चुकी है। सिवनी में 889 मिमी पानी बरस चुका है। छिंदवाड़ा और डिंडौरी में 762 मिमी बारिश हुई है। जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर और बालाघाट में 660.4 मिमी पानी बरस चुका है। भोपाल में 829, इंदौर 452, ग्वालियर 466 और उज्जैन में 478 मिमी बारिश हो चुकी है। रीवा में सबसे कम 327 मिमी पानी बरसा है। यह सामान्य से 37 फीसदी कम है। 

jindal steel jindal logo
5379487