MP weather update: मध्यप्रदेश नौतपा में जमकर तप रहा है। चौथे दिन यानी मंगलवार को भी प्रदेश में ताबड़तोड़ गर्मी का कहर रहेगा। ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। 19 जिलों में ऑरेंज और 11 में यलो अलर्ट है। इस तरह कुल 42 जिलों में भीषण गर्मी का असर रहेगा। नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सीजन में पहली बार टेम्प्रेचर 48.7 डिग्री पहुंच गया। इतना ही नहीं 5 शहर दतिया, खजुराहो, गुना, दमोह और अशोकनगर में पारा 47° के पार रहा।

इन जिलों में गर्मी का पारा सबसे ज्यादा 
पृथ्वीपुर में टेम्प्रेचर 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। दतिया में 47.4, खजुराहो-गुना में 47.2 डिग्री, अशोकनगर 47.1, दमोह 47, ग्वालियर 46.7, शिवपुरी 46.7 और सागर में 46.7 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। रात में सबसे ज्यादा 33.5 डिग्री गर्मी रायसेन में रही। भोपाल में 31, गुना 31.8, सीधी 31.4, टीकमगढ़ 32, दमोह 31.2 और खजुराहो में 31.2 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। 

यहां भीषण लू का रेड अलर्ट
ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, नीमच और मंदसौर। यहां तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच रह सकता है।

भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी। इन जिलों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

लू का यलो अलर्ट
जबलपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, पन्ना, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज। यहां पारा 43 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। बाकी जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी।

अगले सात दिन ऐसा ही रहेगा मौसम 
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी है। उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म है। आगे भी यहां गर्मी का असर देखने को मिलेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। बता दें कि शनिवार से नौतपा शुरू हुआ। पहले दिन नौतपा का असर कम रहा, लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन पूरे प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं चलती रहीं। इस कारण कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।