Kal ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल का मौसम (मंगलवार, 1 अप्रैल) को कैसा रहेगा। अप्रैल फूल्स डे (April Fools day) से मौसम करवट बदलेगा। MP में ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम एक्टिव होगा। तेज गर्मी से राहत मिलेगी। 3 अप्रैल तक खंडवा, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर सहित 35 से ज्यादा जिलों में आंधी चलेगी। बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। आइए जानते हैं अगले तीन दिन किस जिले में कैसा रहेगा मौसम। क्या कहते हैं वैज्ञानिक...।
जानें क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय का कहना है कि 24 घंटे बाद मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो सकता है। इसके कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगेगी। मध्प्रदेश में भी मौसम बदलेगा। अप्रैल की शुरुआत बारिश, गरज-चमक, ओले और आंधी के साथ हो रही है।
इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम और बैतूल में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, हरदा और खरगोन आंधी चलेगी। गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी। भोपाल, सागर, देवास, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर और नरसिंहपुर में 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलेगी।
2 अप्रैल को इन जिलों में आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार (2 अप्रैल) को ग्वालियर, इंदौर, सागर, छिंदवाड़ा, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, आगर-मालवा, नीमच, दतिया, मंदसौर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, भिंड, नरसिंहपुर, सिवनी, विदिशा, हरदा, शिवपुरी, पांढुर्णा, मंडला, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास और शाजापुर में तेज आंधी चलने के संकेत दिए हैं। खंडवा, धार, बड़वानी, खरगोन, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया।
3 को इन जिलों में चलेगी आंधी
मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को भोपाल, सागर, सीधी, कटनी, मुरैना, सिंगरौली, जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, खरगोन, बड़वानी, देवास, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, आगर-मालवा, दतिया, भिंड, श्योपुर, सिवनी, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, मंडला, विदिशा, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ आंधी चलने की संभावना जताई है। बैतूल में बारिश और ओले गिर सकते हैं।
31 मार्च को कैसा है मौसम
31 मार्च को मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी में बादल छाए हुए हैं। कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। सतना, रीवा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर सहित अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली है। रविवार को मंडला में सबसे ज्यादा 39 डिग्री पारा दर्ज किया गया। बैतूल में 38.5, धार 38.4, नरसिंहपुर 38.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 35.8, इंदौर 36.8, ग्वालियर 35.3, उज्जैन 36.8 और जबलपुर में 35.8 डिग्री पारा दर्ज हुआ।