Logo
Mahakal Prasad in Ayodhya:अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाकाल के धाम उज्जैन से 5 लाख लड्डू भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में हरी झंडी दिखाकर लड्डुओं से लोड ट्रक रवाना किए।

Mahakal Prasad in Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में हरी झंडी दिखाकर लड्डुओं से लोड ट्रकों को अयोध्या के लिए करेंगे। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर महाकाल के भक्तों में भारी उल्लास है। 22 जनवरी को यहां विशेष अनुष्ठान होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को लड्डू के पांच कंटेनर भोपाल के मानस भवन से उज्जैन रवाना किए। बताया कि महाकाल की नगरी उज्जैन और भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या का संबध दो हजार साल पुराने हैं। महाकवि कालिदास ने भगवान राम के जीवन का वर्णन किया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को अयोध्या के लड्‌डू भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामगोपाल सोनी की किताब 'अयोध्या' का विमोचन भी किया। 

Mahakal Prasad in Ayodhya
उज्जैन के महाकालेश्वर धाम में अयोध्या के लिए कंटेनर में लड्डूओं के पैकेट रखते कर्मचारी।
बाबा महाकाल के मुख्य पुजारी भी जाएंगे अयोध्या 
महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए एक करोड़ के लड्डू बनवाए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पिछले दिनों मंदिर पहुंचकर रामलला के भक्तों के लिए लड्डू बनाए थे और खुद ही पैक किया था। मंदिर के मुख्य पुजारी भी अयोध्या जाएंगे। उन्हें दो दिन पूर्व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण मिला है। 
jindal steel jindal logo
5379487