MP to Prayagraj Mahakumbh Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) शुरू हो रहा है। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में मध्य प्रदेश से लाखों लोग शामिल होंगे। मध्य प्रदेश से कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने 40 ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी क्लास में सीटें उपलब्ध दिख रही हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी ठहराव दिया है।
महाकुंभ मेले के लिए इन ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर दिया अस्थाई हॉल्ट
विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 17 फरवरी को गुजरात के विश्वामित्री स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान करेगी। 19:10 बजे संत हिरदाराम नगर, 08:40 बजे विदिशा, 09:10 बजे गंजबासौदा, 11:05 बजे बीना और अन्य मार्गीय स्टेशनों पर रुकेगी। अगले दिन शाम 07:00 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।
18 फरवरी को बलिया से चलेगी
09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 18 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 09:55 बजे बीना, 10:36 बजे गंजबासौदा, 11:06 बजे विदिशा, 12:15 बजे संत हिरदाराम नगर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी। बता दं कि यह ट्रेन एमपी के रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना होते हुए प्रयागराज जाएगी।
इन गाड़ियों पर भी डालें नजर
गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ ट्रेन इन स्टेशनों से गुजरेगी
07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 14 फरवरी को गुंटूर स्टेशन से रात 11:00 बजे चलेगी। 15 फरवरी को शाम 7:40 बजे इटारसी एवं अन्य मार्गीय स्टेशनों पर रुकते हुए, 16 फरवरी को शाम 5:15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। 16 फरवरी को शाम 5:45 बजे 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन से चलेगी। 17 फरवरी को दोपहर 3:40 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होते हुए गुजरेंगी।
नागपुर-दानापुर कुंभ मेला विशेष (4-4 ट्रिप)
इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें
ये ट्रेनें एमपी के रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर होते हुए कुंभ मेले जाएंगी। कुछ ट्रेनें मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड होते हुए महाकुंभ जाएंगी।
पुणे - मऊ कुंभ मेला विशेष (6-6 ट्रिप)
आनंद विहार पुणे स्पेशल 12 जनवरी से चलेगी
गाड़ी संख्या 03255-56 आनंद विहार पुणे स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर, कटनी आदि से गुजरेगी। गाड़ी संख्या 01217/01218 नागपुर से दानापुर कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से चलेगी, यह ट्रेन जबलपुर-कटनी आदि स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी।