लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी: मध्यप्रदेश में 12 आईपीएस समेत कई पुलिस अफसरों के तबादले, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट  

IPS transferred in MP
X
IPS transferred in MP
लोकसभा चुनाव से पहले MP में अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। 15 आईएएस के बाद अब पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है। 12 IPS और 11 राज्य पुलिस सेवा समेत 23 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। 2 IPS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल का दौर जारी है। आईएएस-आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से इधर किया जा रहा है। शुक्रवार को 15 आईएएस के बाद अब पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है। राज्य शासन ने शनिवार को 12 आईपीएस और 11 राज्य पुलिस सेवा समेत 23 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके अलावा 2 आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में गृह विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।

जानें, 12 IPS अफसरों को कहां से कहां भेजा

  • नर्मदापुरम रेंज के DIG जगत सिंह राजपूत को PHQ भेजा।
  • IPS अंकित सोनी, सहायक पुलिस अधीक्षक, रीवा को SDOP मनावर, जिला धार भेजा।
  • IPS मयूर खंडेलवाल, रतलाम सहायक पुलिस अधीक्षक, को सहायक पुलिस आयुक्त, हबीबगंज, नगरीय पुलिस जिला भोपाल भेजा।
  • IPS लालचंदानी, कृष्ण सहायक पुलिस अधीक्षक, उज्जैन को सहायक पुलिस आयुक्त, विजयनगर, नगरीय पुलिस इंदौर।
  • IPS आयुष गुप्ता,सहायक पुलिस जिला भोपाल अधीक्षक को नगर पुलिस अधीक्षक, लश्कर कोतवाली, ग्वालियर।
  • IPS विदिता डागर, सहायक पुलिस जिला ग्वालियर अधीक्षक को SDOP, नागोद, जिला सतना।
  • IPS आदर्शकांत शुक्ला,सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला जबलपुर को एसडीओपी, बामौर, जिला मुरैना।
  • IPS नरेन्द्र रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला सागर को एसडीओपी, मुलताई, जिला बैतूल।
  • IPS सोनाक्षी सक्सेना, सहायक पुलिस आयुक्त, विजयनगर, नगरीय पुलिस जिला इंदौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जबलपुर।
  • IPS शियाज, केएम,नगर पुलिस अधीक्षक, लश्कर कोतवाली, ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर।
  • IPS आनंद कलादगी, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला खरगोन को SDOP, बैरसिया, भोपाल (देहात)।
  • IPS अभिषेक रंजन, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर को एसडीओपी, जिला नीमच।
  • IPS सचिन अतुलकर, DIG छिंदवाड़ा रेंज को DIG नर्मदापुरम रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।
  • IPS पवन कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले
बता दें कि राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले भी हुए हैं। अमृत मीणा, कमल मौर्य, मनकामना प्रसाद, इडला मौर्य, पंकज दीक्षित, धीरज बब्बर, सुरेश पाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, दीपाली चन्दौरिया, कृष्ण कुमार अवस्थी और इंद्रराज सिंह को इधर से उधर किया गया है। एमपी में लगातार तबादले हो रहे हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को 15 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी। साथ ही पुलिस मुख्यालय ने भी 90 इंस्पेक्टरों और कार्यवाहक इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए थे।

 Transfer list of police officers
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story