भोपाल (संजीव सक्सेना)। राजधानी भोपाल के प्रमुख विश्वविद्यालय मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Manit) में सोमवार से 5 दिवसीय वर्कशॉप शुरू हुई। यह कार्यशाला डीप लर्निंग और जेनरेटिव एआई पर केंद्रित है। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को कंप्यूटर विजन और एनएलपी के क्षेत्रों में डीप लर्निंग और जेनरेटिव एआई के अनुप्रयोगों की व्यापक समझ प्रदान करना है।
कार्यक्रम में मैनिट के अलावा देश के विभिन्न प्रमुख तकनीकी संस्थान हिस्सा ले रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से आईआईटी इंदौर, एनआईटी रायपुर, एनआईटी श्रीनगर और डीआरडीओ सीएसआईआर, एनआईटी जमशेदपुर, एनआईटी कुरुक्षेत्र, एम्स भोपाल, ट्रिपल आईटी पुणे, ट्रिपल आईटी रांची के छात्र और फैकल्टी मेंबर्स हिस्सा ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट, ट्रैक मेंटेनेंस के चलते कुछ गाड़ियां कैंसिल
इन्होंने दिया खास व्याख्यान
मुख्य अतिथि के रूप में ट्रिपल आईटी भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर आशुतोष सिंह ने मशीन लर्निंग एप्लीकेशन इन क्लाउड कंप्यूटिंग पर प्रमुख व्याख्यान भी दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर केके धोते डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट और प्रो. दीपक सिंह तोमर विभाग अध्यक्ष सीएसई डिपार्टमेंट ने भी संबोधित किया। आज के आधुनिक युग में एआई और जेनरेटिव एआई के बढ़ते हुए प्रयोग के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर निलय खरे और प्रोफेसर आरके पटेरिया भी उपस्थित रहे।