Logo
MP News : मध्य प्रदेश के विदिशा में पीतल मिल चौराहे के पास संचालित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी पर अब 5 घंटे के बाद काबू पा लिया गया है। प्रदेश की 9 शहरों की 15 फायर बिग्रेट की टीमों के कर्मचारियों ने भारी मशक्कत के बाद यहां हालात को सामान्य किया।

MP News : मध्य प्रदेश के विदिशा में पीतल मिल चौराहे के पास संचालित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी पर अब 5 घंटे के बाद काबू पा लिया गया है। प्रदेश की 9 शहरों की 15 फायर बिग्रेट की टीमों के कर्मचारियों ने भारी मशक्कत के बाद यहां हालात को सामान्य किया। केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड भी शामिल हैं। विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं, उनकी फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और एसपी दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे
फैक्टरी में लगी आग के कारण इसका जहरीला धुआं फैलने से इलाके को खाली करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही  जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और एसपी दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे, यहां पर दमकलों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस पर जिले के एसपी ने बताया कि सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त की सूचना मिलते ही हम लोग पर पहुंच गए अभी तक जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी संभव नहीं
एसपी ने कहा कि फैक्ट्री में आग किन कारण से लगी है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है, साथ ही कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन भी अभी लगाना संभव नहीं है। जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध ने बताया कि विदिशा के पीतल में चौराहा इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी,क्योंकि केमिकल में आग लगने के कारण आंख पर आसानी से काबू पाना संभव नहीं रहा।

मंडीदीप से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया
कलेक्टर ने कहा कि विदिशा और आसपास की फायर ब्रिगेड को कम पर लगा दिया गया। घटना स्थल को लेकर बताया गया कि यहां पर भारी मात्रा में केमिकल को ड्रमों में रखा था। इसके बावजूद भी आगजनी को लेकर किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए थे। घटना के बाद जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल को तोड़कर केमिकल के ड्रमों को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर विदिशा, सांची, श्मशाबाद, सिरोंज, बीना, रायसेन, भोपाल, गैरतगंज, मंडीदीप की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। होमगार्ड और एसडीआरएफ के लगभग 40 जवान मौके पर मौजूद रहे। 5 घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद आगजनी पर काबू पा लिया गया है।


 

5379487