BJP विधायक का अनोखा फरमान: प्रदीप पटेल बोले-गुटखा खाओगे तो नहीं लगेगा ट्रांसफार्मर, देखें वीडियो

Mauganj MLA Pradeep Patel
X
Mauganj MLA Pradeep Patel
मध्य प्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में BJP विधायक फोन पर कह रहे हैं कि गुटखा खाओगे तो नहीं लगेगा ट्रांसफार्मर।

MLA Pradeep Patel Video: मध्य प्रदेश के मऊगंज विधायक का फिर अनोखा अंदाज सामने आया है। BJP विधाायक प्रदीप पटेल ने जनता दरबार में पहुंचे युवक की एक आदत के कारण पूरे गांव को चौंकाने वाली सजा दी। युवक के गुटखा खाने से नाराज विधायक ने गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने से साफ इनकार कर दिया। विधायक ने युवक की मां से फोन पर बात की। कहा कि आपका लड़का गुटखा खाता है। गुटखा खाना छोड़ देगा तो मैं ट्रांसफार्मर लगवा दूंगा। अगर गुटखा नहीं छोड़ेगा तो ट्रांसफार्मर नहीं लगवाऊंगा। विधायक ने कहा कि मैं नशा करने वालों का काम नहीं करता। फोन पर बात कर रहे विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जानें पूरा मामला
गांव में ख़राब बिजली ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर कुछ युवक विधायक प्रदीप पटेल के पास पहुंचे। जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश युवक गुटखा चबा रहे थे। युवकों को गुटखा चबाते देख विधायक पटेल नाराज हुए। विधायक ने आवेदन देखने के बाद एक युवक की माता जी से फोन पर बात की।फोन पर विधायक ने युवक की मां से कहा कि जब तक आपका बेटा गुटखा खाना नहीं छोड़ेगा, तब तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा।

नशा करने वालों का मैं काम नहीं करता
विधायक प्रदीप पटेल युवक ने युवक की मां से फोन पर कहा-ये आपके बेटा हैं। हमारे पास ट्रांसफार्मर लगवाने आए हैं। मैंने इनसे कहा है कि तुम गुटखा छोड़ दोगे तभी हम ट्रांसफार्मर लगवाएंगे। गुटखा क्यों आते हैं ये। आप इनकी माता हैं। आपने इनसे गुटखा छोड़ने को नहीं कहा क्या? इस पर महिला ने कहा कि आप बड़े अधिकारी है साहब, आप ही मना कर दीजिए। विधायक बोले कि आपकी बात कैसे काट दी। आप इनको बता दीजिए कि गुटखा छोड़ दें तभी हम इनकी बात सुनेंगे। हम सबका काम करता हूं। गुटखा, दारू, चरस, गांजा का नशा करने वालों का मैं काम नहीं करता हूं।

पुलिस के सामने दंडवत हो गए थे प्रदीप पटेल
बता दें कि MLA प्रदीप पटेल नशे के खिलाफ रहते हैं। हाल ही में नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर मऊगंज MLA पुलिस के सामने दंडवत हो गए थे। विधायक प्रदीप एएसपी अनुराग पांडेय से मिलने पहुंचे। बिना कुछ बोले विधायक अनुराग के सामने दंडवत हो गए थे। विधायक ने कहा था कि पूरा जिला नशे की चपेट में है। अपराध भी बढ़ रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story