MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन भव्य रक्षाबंधन महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस महोत्सव में प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग नया रिकार्ड बना सकते हैं। मंत्री के विधानसभा क्षेत्र नरेला में महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं अपने विधायक भाई को रखी बांधेगी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है
मंत्री विश्वास सारंग को इसके पूर्व के रक्षा बंधन पर्व पर लगभग एक लाख 41 हजार 324 बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 2016 में मंत्री सारंग के नाम दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड रहे, जिसके तहत 4 घंटे में 10182 बहनों से उन्होंने राखी बंधवाई और दिनभर 85 हजार बहनों से राखी बंधवाने का विश्व रिकॉर्ड बना था।
महोत्सव 19 से 31 अगस्त तक
इस वर्ष रक्षाबंधन महोत्सव का 16वां वर्ष है। क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में रक्षाबंधन महोत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए सभी 17 वाडों के 338 बूथों में एक लाख से अधिक बहनों का ऑफ लाइन और ऑन लाइन पंजीयन किया जा रहा है। यह महोत्सव 19 से 31 अगस्त तक चलेगा। 19 अगस्त को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 38 में दोपहर से एकतापुरी गार्डन में महोत्सव का शुभारंभ होगा।
8 एकड़ में 30 हज़ार स्क्वायर फीट पण्डाल
बता दें कि पिछले 15 साल सालों से भोपाल के नरेला क्षेत्र में वर्ष 2009 से लगातार यह महोत्सव मनाया जाता आ रहा है। प्रत्येक रक्षाबंधन महोत्सव में भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं अपने विधायक और भाई विश्वास सारंग को राखी बांधती हैं। इस खास महोत्सव में सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वृंदावन से आए कलाकार अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। एकतापुरी गार्डन की 8 एकड़ के क्षेत्र में 30 हज़ार स्क्वायर फीट में पण्डाल लगाया गया है। इस महोत्सव में सभी धर्मों, सभी वर्गों की बहनें हिस्सा लेती है। समाज में इसका प्रचार प्रसार हो इसी भाव के साथ रक्षाबंधन का त्योहार बनाया जायेगा।