MP Morena Crime News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक नाबालिग ने खुद के अपहरण की झूठी गढ़ते हुए अपने परिजनों को फोन कर रुपए मांगे। नाबालिग के अपहरण की घटना सुनकर पूरा परिवार सदमे में आ गया। परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में सक्रियता से नाबालिग को खोज निकाला और झूठी कहानी से पर्दा उठाया।
लगातार मैसेज व कॉल कर रुपए भेजने की मांग
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को प्रेम नगर मुरैना के रहने वाले एक नाबालिग लडके के अपहरण की सूचना पुलिस को उसके परिजनों ने दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटे का अपहरण करने वाले लगातार उनके पास लगातार मैसेज व कॉल कर रहे है और 20 हजार रुपये भेजने की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को जिन नंबरों से कॉल और मैसेज आ रहे थे, उन्हें पुलिस को दिखाया। जिसमें यह भी धमकी दी गई थी कि रुपए नहीं मिलने पर बच्चे को जान से मार देंगे।
5 लोगों द्वारा अपहरण करने की झूठी कहानी
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार घटना को देखते हुए पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सक्रियता दिखाई गई और अपहृत बालक को 02 घंटे के अन्दर ही रात में ही ढूंढ निकाला। इस दौरान पुलिस ने अपहृत बालक से अपहरण के संबंध में पूछताछ की तो उसने 5 लोगों द्वारा उसका अपहरण कर रूपये की मांग करने की बात शुरुआत में बताई।
नाबालिग का मोबाइल चैक किया गया
पुलिस को अपहरण की घटना पर संदेह होने से नाबालिग बच्चे के मोबाइल को चैक किया गया तो उसके मोबाइल में फोन पे के द्वारा ऑनलाइन गेम विंजो में लगातार रूपयो का लेनदेन होने से गेम के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर नाबालिग द्वारा बताया कि वह वर्ष 2023 से ऑनलाइन विंजो गेम खेल रहा है, ऑनलाइन गेम में लगातार 5 हजार रुपये हारने के कारण उसके द्वारा स्वयं के अपहरण की साजिश कर पिता से 20 हजार रुपये की मांग करना बताया गया। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपहृत बालक बालिकाओं के गायब होने की शिकायतों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।