मधुरिमा राजपाल, भोपाल: 9 नवंबर से 11 नवंबर तक सुभद्रा आर्ट गैलरी, भुवनेश्वर और दुबई ओडिया सोसायटी द्वारा दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर में अयोजित इंटरनेशनल एग्जीबिशन ऑफ पेंटिंग, स्कल्पचर एवं सेमिनार में भोपाल की सुरभी नेमा और पायल जैन की बनी पेंटिंग भी शामिल हुई।
मोदी@20 नाम से आयोजित इस पेंटिंग प्रदर्शनी में ओडिशा, असम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित विभिन्न भारतीय राज्यों के लगभग 40 कलाकारों के साथ-साथ दुबई के 20 कलाकारों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें: सात सालों में चार सरकारें बदली, पर अफसरों की रूचि नहीं होने से ई-आफिस प्रणाली पर नहीं शुरू हुआ काम
मोदी के कल्याणकारी पहलों से प्रेरित दृश्य देखने को मिले
इन कलाकृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई कल्याणकारी पहलों से प्रेरित कई दृश्य दिखाए गए। सुरभी के अलावा इन पेंटिंग्स में मुख्य थीं कलाकार राजमाता दीप्ति यादव की मोदी और क्राउन प्रिंस और अनूप चंद की मोदी और चाय की केतली, दोनों ने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया।