मोहन सरकार की पहली कैबिनेट में कई फैसले: धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर पर लगेगा प्रतिबंध, खुले में नहीं बिकेगा मांस-अंडा

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यभाल संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सबसे पहले उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए। तय मानकों से ज्यादा तेज आवाज में लाउड स्पीकर नहीं बजाए जा सकेंगे। शिकायत होने पर उड़नदस्ता जांच करेगा। इसके लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यीय उड़नदस्ता टीम भी गठित की है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं अब खुले में मांस, मछली और अंडा बेचने वालों की भी खैर नहीं। नियमों की अनदेखी करते हुए खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मोहन सरकार ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी बड़ी राहत दी है। तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा 3000 के स्थान पर 4000 रुपए की राशि दी जाएगी। बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक राज्य मंत्रालय में हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे।
31 दिसंबर तक देनी होगी धार्मिक स्थलों की सूची
आदेश में कहा है कि ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाई जाएगी जहां तय मानकों से ज्यादा तेज आवाज में लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र और डीजे बजाए जाते हैं। इसकी रिपोर्ट 31 दिसंबर 2023 तक सबमिट होगी। इसके लिए जिला स्तर पर वीकली रिव्यू मीटिंग होगी। धर्म गुरुओं से संवाद और समन्वय के आधार पर लाउड स्पीकर को हटाने की कोशिश की जाएगी।
मुख्यमंत्री कक्ष में की पूजा-अर्चना
सुबह 11.30 बजे शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। साथ ही मुख्य सचिव वीरा राणा भी मौजूद रहीं।
मोहन सरकार की पहली कैबिनेट में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले
- खुले में मांस-मछली और अंडा नहीं बिकेगा। खाद विभाग के नियमों का पालन करना होगा।
- हर जिले में युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाए जाएंगे।
- सभी काॅलेज और यूनिवर्सिटी में डिजिटल लॉकर बनेंगे।
- तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए 3000 प्रति बोरा की सीमा बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति बोरा करने का निर्णय लिया।
- रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री के साथ उनका नामांतरण भी किया जाएगा।
- बार-बार अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई होगी।
- प्रदेश से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का सभी मार्गों पर स्वागत किया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS