मध्यप्रदेश में फिर बड़ा फेरबदल: 12 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसे, किस विभाग की सौंपी जिम्मेदारी

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने फिर बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। 6 जिला पंचायतों के CEO बदले। संजय दुबे को प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन बनाया है।;

Update: 2024-08-22 03:18 GMT
IAS transfer, BDA CEO, Pradeep Jain, Ujjain AdM removed
IAS ट्रांसफर: भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO प्रदीप जैन को हटाया, पंचायत मंत्री के दामाद श्यामवीर सिंह को मिली BDA की कमान।
  • whatsapp icon

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने फिर बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। जबलपुर, सीहोर, विदिशा, सीधी, रीवा और नीमच जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानी सीईओ को बदल दिया है। रीवा जिला पंचायत सीईओ को नगर निगम कमिश्नर बनाया है। संजय दुबे को प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग के वर्तमान प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव वित्त बनाया है। बता दें कि एमपी में 11 दिन में तीसरी बार आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। 

24 घंटे में ही दोबारा बदला वित्त विभाग का प्रमुख सचिव
वाणिज्यिककर और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त महकमा भी देने का आदेश 24 घंटे के भीतर बदल गया। राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को वित्त विभाग की जवाबदारी सौंपी है। इस फेरबदल के पीछे बताया गया कि राठौर ने 20 अगस्त को जारी सूची में वित्त विभाग मिलते ही अगले दिन उच्च स्तर पर यह तर्क रखा कि कामकाज बहुत बढ़ जाएगा। पारिवारिक कारण भी दिया। इसी के बाद 21 अगस्त को जारी हुई नई सूची में वित्त रस्तोगी को दे दिया गया। 

जानें किसे, किस विभाग की सौंपी जिम्मेदारी 

नाम   अब  पहले
संजय दुबे  प्रमुख सचिव - सामान्य प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
 
मनीष रस्तोगी प्रमुख सचिव, वित्त विभाग प्रमुख सचिव - सामान्य प्रशासन विभाग
इलैया राजा टी अपर सचिव - मुख्यमंत्री, एमडी पर्यटन विकास निगम एमडी-पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
मनीष सिंह कमिश्नर - गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल रजिस्ट्रार - मप्र राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग, भोपाल
राखी सहाय प्रबंध संचालक- मप्र वित्त निगम, इंदौर उपसचिव- मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर
आशीष तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर उपसचिव-जलसंसाधन विभाग
जयति सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर
कीर्ति खुरासिया उपसचिव - मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर क्षेत्रीय प्रबंधक- नागरिक आपूर्ति निगम इंदौर
राहुल नामदेव धोटे उपसचिव- नर्मदा घाटी विकास विभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी
योगेश तुकाराम भरसट मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा
सौरभ संजय सोनवणे आयुक्त- नगर पालिक निगम रीवा CEO- जिला पंचायत रीवा एवं आयुक्त - नगर पालिक निगम रीवा (अतिरिक्त प्रभार)
गुरू प्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच प्रबंध संचालक- स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान), संचालक- SCSIRT

संजय दुबे मुख्य धारा में लौटे 
1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस संजय दुबे एक बार फिर मुख्य धारा में लौटे हैं। अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी भेजा गया है। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त चार्ज रहेगा। 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्तोगी को जीएडी से वित्त विभाग में भेजा है। 2009 बैच के आईएएस इलैया राजा टी. को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: MP में फिर बड़ा फेरबदल: 9 IAS अफसरों के तबादले, अनुपम राजन की जगह सुखवीर सिंह को बनाया निर्वाचन पदाधिकारी

Similar News