मध्यप्रदेश में फिर तबादले: मोहन सरकार ने आधी रात 7 पुलिस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

urban development department transferred
X
नगरीय विकास विभाग में तबादले
MP IPS Transfer: MP की मोहन सरकार ने गुरुवार (24 अक्टूबर) की रात 12 बजे बड़ा  फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी सहित 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने गुरुवार (24 अक्टूबर) की रात 12 बजे बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी सहित 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सभी अधिकारी राज्य पुलिस सेवा से हैं और विभिन्न जिलों जैसे सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट में कार्यरत हैं।

MP IPS Transfer

इन अफसरों को दी ये जिम्मेदारी
एसपी पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा रीवा भेजा गया है। इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी (ATS SP) इंदौर बनाया है। एसपी विपुस्था लोकायुक्त संगठन रीवा, गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है।

अरविंद को एसपी ईओडब्लू रीवा बनाया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी ईओडब्लू रीवा की जिम्मेदारी दी गई है। रीवा के पुलिस अधीक्षक विपुस्था, लोकायुक्त संगठन रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है। एसपी ईओडब्लू (ग्वालियर) बिट्‌टू सहगल को उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर बनाया गया।

देवेंद्र को SP ईओडब्लू सागर की जिम्मेदारी
सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल दिलीप सिंह तोमर को एसपी ईओडब्लू ग्वालियर बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन बालाघाट देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू सागर बनाया है।

7 IPS के किए थे ट्रांफसर
बता दें 22 अक्टूबर की आधी रात सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। गृह मंत्रालय ने रात 1 बजे आदेश जारी कर मुख्यमंत्री मोहन यादव का ओएसडी बदल दिया था। इंदौर में पुलिस कमिश्नर रहे राकेश गुप्ता मुख्यमंत्री के ओएसडी बनाए गए थे। उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story