CM Mohan Yadav Big decision : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने दो दिन में दो बड़े निर्णय लिए हैं। बुधवार को वल्लभ भवन हुई नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल की सड़कों से BRTS कॉरिडोर हटाने का निर्णय लिया है। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को चित्रकूट में संस्कृति विभाग के अफसरों की बैठक कर प्रभु श्रीराम की स्मृतियों को सहेजे ऐतिहासिक स्थलों व रामवनगमन पथ की विकास योजना पर मुहर लगाई थी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट का विकास करने की भी घोषणा की है।
मंत्रालय में हुई बैठक में नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम 20 जनवरी को भोपाल के बैरागढ़ से शुरू होगा। कहा, सुगमता यातायात के लिहाज से इसे हटाने का निर्णय लिया गया है। जहां ट्रैफिक का दबाव सर्वाधिक है, वहीं से कॉरिडोर हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। कॉरिडोर हटाने का काम रात में होगा। पुलिस के समन्वय इस दौरान शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था भी की जाएगी।
कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय
- पीएम आवास जनमन योजना को मंजूरी
- 23 जिलों के लिए प्रोजेक्ट का चयन
- 194 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति
- छात्रावासों के लिए राशि मंजूर
- जनजातीय क्षेत्रो में मल्टीपर्पस सेंटर्स को मंजूरी
- 26 जनवरी को मंत्री गृहजिलो में करेंगे ध्वजारोहण
- जिन जिलों में मंत्री नहीं वहां दूसरों को मिलेगी जिम्मेदारी
- विश्वास सारंग नर्मदापुरम, कृष्णा गौर हरदा में फहराएंगी झंडा
इंदौर में सीएम का रोड-शो लाइव
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को इंदौर में जन आभार यात्रा के तहत रोड शो किया। भोपाल में कैबिनेट बैठक के बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ इंदौर पहुंचे। विमानतल में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कुछ मंत्रणा करने के बाद बड़ा गणेश मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर में दर्शन के बाद CM ने रोड-शो शुरू किया। शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।