भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में घासपुरा उर्दू स्कूल के पास एक के बाद एक 30 धमाके हुए। इन धमाकों से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके रसोई गैस के सिलेंडर फटने से हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की वजह तलाशने में जुट गई है।  

खंडवा जिले के घासपुरा उर्दू स्कूल के पास राठौर गैस एजेंसी का गोदाम है। प्रतिदिन की तरह गैस एजेंसी में कर्मचारी काम रहे थे। तभी अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही एक एक कर गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। इलाके के लोग डर गए है। घरों से निकलकर वह सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम टंकी में लगी आग बुझाने की कोशिश की। 

लोग ताला लगाकर घर से निकले
घासपुरा मोहल्ले में 300 लोगों के घर हैं। सिलेंडर ब्लास्ट होने से आसपास के चार-पांच घर भी आग की चपेट में आ गए थ। लगातार हो रहे धमाकों से स्थानीय रहवासी भयभीत हो गए और कुछ लोग घर में ताला बंद कर भागने लगे। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई। दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गैस गोदाम रहवासी इलाके में स्थित एक घर में था। जिस कारण यह घटना हुई।