Logo
MP Vidhansabha Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मंगलवार (15 दिसंबर) को कांग्रेस विधायक हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे।

MP Vidhansabha Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मंगलवार (15 दिसंबर) को कांग्रेस विधायक हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। कहा, भाजपा सरकार में लगातार कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। प्रदेश के लोग कटोरा लेकर भीख मांगने की स्थिति में पहुंच गए हैं। 

मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया  जा सकता है। करीब 15,000 करोड़ के यह अनुपूरक बजट में सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए धन आवंटित किया जाएगा। मोहन कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। 

यह भी पढ़ें: खाद की खाली बोरियां लेकर कांग्रेसियों ने किया हंगामा, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

शीतकालीन सत्र के पहले दिन 

  • प्रश्नकाल में दो सवाल: विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में दो ही सवाल पूछे जा सके। डबरा  विधायक सुरेश राजे और राघवगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों से जुड़े सवाल पूछे। 
  • शून्यकाल में हंगामा: शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट पर चर्चा शुरू की, लेकिन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात करने लगे। कांग्रेस विधायकों ने इस पर हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया।
  • नकली खाद का मुद्दा: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन से बाहर मीडिया से बात की। कहा, सरकार के संरक्षण में नकली खाद बेची जा रही है।  
  • भूपेंद्र सिंह का मुद्दा: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के माल्थोन में स्टूडेंट्स से हुए यौन शोषण का मुद्दा उठाया। कहा, इस तरह की घटनाएं स्कूलों में हो रही हैं। स्कूलों के नाम पर व्यापार चल रहा है। शिक्षा मंत्री से कहा, सदन में जवाब देने से पहले पहले चेक कर लिया करें।

 

 

 

5379487